पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम बोल बिहार बोल कार्यक्रम के तहत राजधानी पटना के कमला नेहरू नगर मोहल्ले में पहुंची. जहां चुनाव को लेकर जनता से उसकी राय जानने की कोशिश की गई. लोगों ने कई मुद्दे को लेकर सरकार पर आरोप लगाए. इसी में एक आरोप सरकार के महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना को लेकर लगाया गया है.
बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में से एक योजना है हर घर नल का जल. इस योजना को लेकर सरकार लगातार दावे कर रही है कि हर घर तक नल का जल पहुंच चुका है. लोगों को पीने के लिए अब शुद्ध पानी मिल रहा है, लेकिन राजधानी पटना में ही ऐसे कई मोहल्ले हैं, जहां अभी भी लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. लोग खुद से पानी पीने के लिए किसी तरह से उपाय कर रहे हैं.
चुनाव को लेकर शुरू किया गया काम
लोगों का कहना है कि इस योजना की शुरुआत तो हमारे मोहल्ले में कर दी गई है, लेकिन अभी तक हमारे घरों तक नहीं पहुंचा है. साथ ही लोगों ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ दिन पहले ही काम शुरू किया गया है. पता नहीं कब तक काम पूरा होगा. इसके अलावा लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर वोट करने की बात कही.