ETV Bharat / state

पटना में आज लोहड़ी की धूम, बाललीला गुरुद्वारा में सिख बिरादरी ने दी बधाई

पटनासिटी के बाललीला गुरुद्वारा में सिख बिरादरी ने अलाव जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही लोगों ने भांगड़ा और पारम्परिक गीत गाकर लोहड़ी मनाई इस दौरान सभी ने गुरु से अरदास किया कि सभी पर गुरु की कृपा बनी रहे और देश-प्रदेश में अमन-चैन शांति कायम रहे.

people celebrating Lohri in patna
पूरे देश में आज मकर संक्रांति और लोहड़ी की धूम
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 12:38 PM IST

पटना: पूरे देश में आज मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व मनाई जा रही है. सिख बिरादरी में लोहड़ी का काफी महत्व है. इसलिए देश के सभी गुरुद्वारा में पंजाबी बिरादरी के लोग अलाव जलाकर तिल, मिट्ठा और चूड़ा डालकर नये वर्ष का यह पहला पर्व लोहड़ी काफी धूम-धाम से मनाते हैं. आज से ही खरमास खत्म होकर लग्न और शुभदिन की शुरुआत होती है.

पारम्परिक गीत गाकर मनाई लोहड़ी
बता दें इस महीने में धान की कटाई होने के बाद पूरे देश में यह पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है. पटनासिटी के बाललीला गुरुद्वारा में सिख बिरादरी ने अलाव जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही लोगों ने भांगड़ा और पारम्परिक गीत गाकर लोहड़ी मनाई. इस दौरान सभी ने गुरु से अरदास किया कि सभी पर गुरु की कृपा बनी रहे और देश-प्रदेश में अमन-चैन शांति कायम रहे.

people celebrating Lohri in patna
लोहड़ी मनाते सिख बिरादरी के लोग

ये भी पढ़ें: रघुवंश की चिट्ठी पर बोले जगदानंद- नहीं है कोई परेशानी, सब कुछ ठीक चल रहा


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर पूरे प्रदेश वासियों और देश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा. साथ ही राज्यपाल फागू चौहान ने भी मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर समस्त बिहार वासियों और देश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व राज्य वासियों के जीवन में सुख, सद्भावना और प्रेम का संचार करे, यही मेरी मंगल कामना है.

देखें ये रिपोर्ट

पटना: पूरे देश में आज मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व मनाई जा रही है. सिख बिरादरी में लोहड़ी का काफी महत्व है. इसलिए देश के सभी गुरुद्वारा में पंजाबी बिरादरी के लोग अलाव जलाकर तिल, मिट्ठा और चूड़ा डालकर नये वर्ष का यह पहला पर्व लोहड़ी काफी धूम-धाम से मनाते हैं. आज से ही खरमास खत्म होकर लग्न और शुभदिन की शुरुआत होती है.

पारम्परिक गीत गाकर मनाई लोहड़ी
बता दें इस महीने में धान की कटाई होने के बाद पूरे देश में यह पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है. पटनासिटी के बाललीला गुरुद्वारा में सिख बिरादरी ने अलाव जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही लोगों ने भांगड़ा और पारम्परिक गीत गाकर लोहड़ी मनाई. इस दौरान सभी ने गुरु से अरदास किया कि सभी पर गुरु की कृपा बनी रहे और देश-प्रदेश में अमन-चैन शांति कायम रहे.

people celebrating Lohri in patna
लोहड़ी मनाते सिख बिरादरी के लोग

ये भी पढ़ें: रघुवंश की चिट्ठी पर बोले जगदानंद- नहीं है कोई परेशानी, सब कुछ ठीक चल रहा


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर पूरे प्रदेश वासियों और देश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा. साथ ही राज्यपाल फागू चौहान ने भी मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर समस्त बिहार वासियों और देश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व राज्य वासियों के जीवन में सुख, सद्भावना और प्रेम का संचार करे, यही मेरी मंगल कामना है.

देखें ये रिपोर्ट
Intro:ऐसा मान्यता है कि आज के दिन तिल खाने से ठंड का असर नही होता है और इसी दिन से ठंड खत्म होने लगता है।आज साल का पहला पर्व यानी भारतीय संस्कृति परम्परा के अनुसार भारत वर्ष में आज के बाद से खुसी का माहौल शुरू हो जाता है यानी आज से खरमास खत्म होकर लग्न और शुभदिन की शुरुआत होती है। देखिये एक रिपोर्ट।Body:स्टोरी:-लोहड़ी की धूम।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-14-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी, भारतीय संस्कृति परम्परा का पहला पर्व मकर सक्रांति के रूप में मनाया जाता है।इस पर्व को लोहड़ी पर्व भी कहते है।सिक्ख बिरादरी में लोहड़ी का काफी महत्व है इसलिय देश के सभी गुरुद्वारा में पंजाबी बिरादरी के लोग अलाव जलाकर तिल, मिट्ठा, चूड़ा डालकर नये वर्ष का यह पहला पर्व लोहड़ी काफी धूम-धाम से मनाते हैं।गौरतलब है कि इस महीने में धान की कटाई होने के बाद खुसी से पूरे देश मे यह पर्व मनाया जाता है जँहा इस पर्व में चूड़ा, दही,मिट्ठा,तिल यह सभी प्रसाद के रूप में खाते है।पटनासिटी के बाललीला गुरुद्वारा में सिक्ख विरादरी ने अलाव जलाकर मिष्ठान एक दूसरे को देकर लोहड़ी पर्व का बधाई एक दूसरे को देकर मौज मस्ती भांगड़ा और पारम्परिक गीत गाकर मस्ती करते है।साथ ही बाये गुरु से अरदास करते है कि गुरु की कृपा सभी पर बनी रहे देश-प्रदेश में अमन-चैन शांति कायम रहे है।
बाईट(मल्लका और जसमीत-सिक्ख बिरादरी)Conclusion:14 जनवरी मकरस्क्रान्ति के मौके पर पूरे देश मे मकरस्क्रान्ति और लोहड़ी पर्व काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है।बाललीला गुरुद्वारा में भी सिक्ख बिरादरी के लोग अलाव जलाकर लोहड़ी पर्व की बधाई दी और पारम्परिक गीत गाकर मौज मस्ती की इस पर्व में चूड़ा-तिल,दही,और मस्का खाकर खुसी मानते है।
Last Updated : Jan 14, 2020, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.