पटना: राजधानी पटना के टीपीएस कॉलेज के पास पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. दोपहर तीन बजे अपना बहुबल्य जमाने के लिए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. इससे लोगों में दहशत मच गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों युवकों को हथियार के साथ पकड़ लिया. उसके बाद लोगों ने दोनों युवक को कंकड़बाग थाने को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें : Patna Crime: युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम देने की आशंका
पार्किंग को लेकर विवाद : घटना के संबंध में कंकड़बाग थाने के एसआई ललित कुमार बताया कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार पांडे और आकाश पांडे का कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टीपीएस कॉलेज के कुछ लोगों से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों दोबारा तीन बजे घटनास्थल पहुंचे और टीपीएस कॉलेज के पास फायरिंग शुरू कर दी.
देसी पिस्टल और एक खोखा बरामद: एसआई ललित ने बताय कि मौके पर मौजूद राजकुमार पांडे और आकाश पांडे ने हवा में 2 राउंड गोलियां चलाई. जिससे लोग घबरा गए. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए इन दोनों युवकों को हथियार के साथ धर दबोचा. पूरे मामले की जानकारी कंकड़बाग थाने को दी. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल और एक खोखा बरामद किया है.
"मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की महिला दारोगा निशा कुमारी ने घटनास्थल पर जाकर इन दोनों को एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान इन युवकों के पास से बरामद देसी पिस्टल में फंसे खोखा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है." -ललित कुमार, एसआई कंकड़बाग थाना
युवकों का अपराधिक इतिहास रहा है: गिरफ्तार युवकों में से राजकुमार पांडे नाम के युवक का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. पिछले दिन हो कंकड़बाग थाना क्षेत्र के विकलांग भवन के नजदीक मौजूद झोपड़पट्टी में मौजूद चाय दुकानदार पर गोली चलाने का मुख्य आरोपित राजकुमार पांडे रहा है.