पटना: दिपावली को लेकर राजधानी में खास निर्देश जारी किया गया है. प्रशासन ने 187 पटाखे दुकानदारों को ही अस्थाई लाइसेंस की अनुमति दी है. इसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. लोग बिना आवाज वाले पटाखा खरीदना पसंद कर रहे हैं.
पूरे देश में दिपावली पर्व धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी में दिपावली में कम प्रदूषण के लिए प्रशासन ने कई निर्देश जारी किया है. पूरे राजधानी कुल 187 दुकानदारों को ही पटाखा बेचने को अस्थाई अनुमति दी गई है. साथ ही रात्री 10 बजे तक ही आवाज वाले पटाखे छोड़ने की अनुमति है. इसबार लोग भी प्रदूषण कम हो, इसको लेकर काफी सतर्क दिख रहे हैं.
'आर्थिक मंदी का असर है'
इस बार पटाखा व्यापार को लेकर दुकानदारों ने बताया कि आर्थिक मंदी का असर दिख रहा है. राजधानी में जलजमाव की समस्या के बाद लोग पर्यावरण को लेकर सचेत हो गए हैं. इसलिए पटाखा ज्यादा नहीं खरीद रहे हैं. ज्यादातर लोग बिना आवाज के पटाखा खरीदना पसंद कर रहे हैं.