पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच राजधानी में इन दिनों अपराध की घटनाएं भी काफी बढ़ी हुई हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास की है. यहां पर राह चलते लोग से मोबाइल छीनकर भाग रहे एक बदमाश की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं, उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- बगहा: इंडो-नेपाल सीमा से तीन करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि धनकी मोड़ के पास एक युवक मोबाइल फोन से बातचीत करते हुए जा रहा था. इसी दौरान एक बदमाश ने उसका फोन झपट्टा मारकर छीन लिया. लेकिन युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया.
![people beat up a young man due to snatching in Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-mobail-chor-ki-pitai-patnacity-bh10039_20042021091353_2004f_1618890233_15.jpg)
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान 25 वर्षीय करण कुमार के रूप में की गई है. करण हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट करता था. वहीं, राहगीरों से मोबाइल झपट कर भी भाग जाता था. इसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.