ETV Bharat / state

पटना में कोविड-19 नियमों की उड़ रही धज्जियां - roadways bus

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार भले चौकसी बरत रही है. पुलिस पदाधिकारी भी मास्क नहीं पहने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही बस सेवा में ड्राइवर, कंडक्टर सहित यात्री भी कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट..

कोविड-19 नियमों की उड़ रही धज्जियां
कोविड-19 नियमों की उड़ रही धज्जियां
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 6:35 PM IST

पटना: देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. कई राज्यों में तो लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर ध्यान देने को कहा है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान
बिहार में भी त्योहारों के बाद बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ी है. जिसको लेकर मुख्य सचिव ने ज्यादा सावधानी बरतने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ सामान्य प्रशासन को भी हिदायत दी है कि वह पूरी ताकत के साथ कोरोना नियमों का पालन कराएं. जिसके बाद राजधानी पटना की सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार द्वारा चलाई जा रही सिटी बस सेवा में नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिख रही है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव को लेकर बनाए गए नियम का शहर में चला रहे सरकारी बस सेवा के ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री कितना पालन कर रहे हैं इसकी जानकारी लेने ईटीवी भारत ने पटना के भीड़ वाले इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. बस चालकों ने बताया कि संक्रमण का कोई प्रभाव हमें नहीं दिख रहा है. रोज कितने मरीज निकल रहे हैं हमें नहीं पता है.

ज्यादा चौकसी बरतने की जरूरत
बता दें कि सोमवार को कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्य सचिव ने हर जिले के जिला अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. डीएम ने खासकर भीड़ वाले इलाके में ज्यादा चौकसी बरतने की बात कही है. बिहार में संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार को बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित यात्रियों द्वारा नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियों पर ज्यादा फोकस करना होगा, तभी हम संक्रमण को रोकने में सफल हो पाएंगे.

पटना: देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. कई राज्यों में तो लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर ध्यान देने को कहा है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान
बिहार में भी त्योहारों के बाद बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ी है. जिसको लेकर मुख्य सचिव ने ज्यादा सावधानी बरतने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ सामान्य प्रशासन को भी हिदायत दी है कि वह पूरी ताकत के साथ कोरोना नियमों का पालन कराएं. जिसके बाद राजधानी पटना की सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार द्वारा चलाई जा रही सिटी बस सेवा में नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिख रही है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव को लेकर बनाए गए नियम का शहर में चला रहे सरकारी बस सेवा के ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री कितना पालन कर रहे हैं इसकी जानकारी लेने ईटीवी भारत ने पटना के भीड़ वाले इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. बस चालकों ने बताया कि संक्रमण का कोई प्रभाव हमें नहीं दिख रहा है. रोज कितने मरीज निकल रहे हैं हमें नहीं पता है.

ज्यादा चौकसी बरतने की जरूरत
बता दें कि सोमवार को कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्य सचिव ने हर जिले के जिला अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. डीएम ने खासकर भीड़ वाले इलाके में ज्यादा चौकसी बरतने की बात कही है. बिहार में संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार को बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित यात्रियों द्वारा नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियों पर ज्यादा फोकस करना होगा, तभी हम संक्रमण को रोकने में सफल हो पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.