पटनाः राजधानी में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या रफ्तार पकड़े हुए है. सोमवार को कोरोना के 228 नए मरीज मिले हैं. सरकार लगातार कोरोना की जांच में बढ़ोतरी करने का आदेश दे रही है. मगर अब एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है. यह नहीं समस्या कोरोना की जांच रिपोर्ट में आ रही देरी से जुड़ी हुई है. वर्तमान समय में कई ऐसी शिकायतें मिल रही है कि 5 से 6 दिन पूर्व सैंपल कलेक्ट किया गया है और जांच रिपोर्ट अब तक लंबित है.
कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण
जिला सिविल सर्जन कार्यालय से जुड़े एक कर्मी ने गोपनीयता के शर्तों पर यह जानकारी दी कि कई जांच रिपोर्ट 8 से 10 दिनों तक के लंबित हैं. अभी जो रोजाना पॉजिटिव के रिपोर्ट हाल के दिनों में आ रहे हैं. उसमें से प्रतिदिन 20 से 25 ऐसे मामले रह रहे हैं. जिनका सैंपल 8 से 10 दिन पूर्व लिया गया है. वहीं कर्मी ने कहा कि इस कारण नई समस्या यह उत्पन्न हो रही है कि जब तक मरीज का रिपोर्ट आता है. वह स्वस्थ हो जाता है और इस बीच वह कई लोगों को संक्रमित कर देता है. जांच रिपोर्ट में देरी का कुछ ऐसा ही मामला राजधानी पटना के प्रसिद्ध पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में देखने को मिला.
जांच रिपोर्ट आने में हो रही देरी
पीएमसीएच हॉस्पिटल में कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में देर होने की समस्या आ रही है. पीएमसीएच के गुजरी वार्ड में एडमिट कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों में कई ऐसे मरीज भी हैं जो सैंपल की जांच रिपोर्ट के इंतजार में 5-6 दिनों से एडमिट है. कई मरीज ऐसे भी हैं जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है. मगर कोरोना की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. इस कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है.
पीएमसीएच में हो रही लापरवाही
वहीं, पीएमसीएच के गुजरी वार्ड में एडमिट कोरोना सस्पेक्टेड पेशेंट के परिजन गौरव कुमार ने बताया कि वह 8 जुलाई से पीएमसीएच में अपने पेशेंट को लेकर पहुंचे हुए हैं. सबसे पहले 9 जुलाई को सैंपल कलेक्ट किया गया. लेकिन फिर बाद में 10 जुलाई को यह कहते हुए दोबारा सैंपल कलेक्ट किया गया कि पुराना सैंपल पानी में बह गया. वहीं उन्होंने बताया कि 10 जुलाई की सुबह सैंपल कलेक्ट किया गया, मगर अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है.
परिजन ने बताया कि जिस वार्ड में उनके परिजन एडमिट हैं. वहां कोई डॉक्टर पेशेंट को देखने नहीं आ रहे हैं. वार्ड में कई ऐसे पेशेंट भी एडमिट है, जिनका सैंपल 6 दिन पहले लिया गया है, मगर अभी तक उनका रिपोर्ट नहीं आयी है.
पेशेंट को देखने नहीं आते डॉक्टर
पीएमसीएच के गुजरी वार्ड के बेड नंबर-14 एडमिट पेशेंट के परिजन राहुल कुमार ने बताया कि अस्पताल में घोर लापरवाही और अनियमितता देखने को मिल रही है. सैंपल कलेक्ट किए हुए 4 दिन हो गए. मगर अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आया है. वहीं उन्होंने कहा कि जब पेशेंट की परेशानी बढ़ जाती है. तब बहुत बुलाने पर कभी-कभी डॉक्टर आते हैं.
बिहार में बढ़ रहे कोरोना मरीज
इस पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पीएमसीएच के अधीक्षक और प्राचार्य से संपर्क साधने की कोशिश की और अस्पताल में पहुंचे, तो जानकारी दी गई कि वह सभी अभी मीटिंग में है, किसी से मुलाकात नहीं करेंगे. कई घंटे बाद जब संवाददाता ने फोन किया तो भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से फोन नहीं रिसीव किया गया.