ETV Bharat / state

Patna News: हल्की बारिश में पीपापुल का रास्ता बना दलदल, आवागमन में हो रही परेशानी - Patna news

दानापुर (Danapur) के पीपापुल (Peepa Pool) जाने का रास्ता दियारा आने-जाने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. हल्की बारिश में वाहन कीचड़ में फंस जा रहे हैं. पैदल जाने में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:54 PM IST

पटना: दानापुर (Danapur) दियारा की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीपा पुल का पहुंच पथ पूरी तरह से टूट गया है. जिस पर पूरी तरह से ईंट सोलिंग नहीं किये जाने के कारण हल्की बारिश से पहुंच पथ कीचड़ से भर गया है.

पहुंच पथ पर कीचड़ होने के कारण वाहनों को आगे बढ़ने में काफी मुश्किल हो रही है. शनिवार को हुई बारिश से पीपा पुल (Peepa Pool) पहुंच पथ कीचड़ से भर गया है.

ये भी पढ़ें- पटना: दानापुर पीपापुल का पहुंच पथ टूटा, आवागमन में परेशानी

पहुंच पथ बना दलदल
दियारे के लोगों ने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा पुल काे जोड़ने और पहुंच पथ निर्माण कराने के लिए लाखों राशि खर्च होती है. इसके बाद भी ठेकेदार की ओर से पहुंच पथ पर ईंट सोलिंग नहीं किये जाने के कारण हल्की बारिश में पहुंच पथ कीचड़ से भर गया है.

जिससे वाहनों से आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर रोगियों व पैदल चलने वाले को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ईंट सोलिंग नहीं करने से बढ़ी परेशानी
लोगों ने बताया कि रेत पर ईंट सोलिंग नहीं किये जाने के कारण हर साल यही स्थिति उत्पन्न होती है. इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं की जाती है.

इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता खुर्शीद करीम ने बताया कि पहुंच पथ पर ईंट सोलिंग किया गया है. लेकिन पहुंच पथ पर गिट्टी और बालू लदे ट्रक के जाने से धंस जाता है. जिससे बारिश में पहुंच पथ कीचड़ हो गया है. उन्होंने बताया कि ठीकेदार को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.

पटना: दानापुर (Danapur) दियारा की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीपा पुल का पहुंच पथ पूरी तरह से टूट गया है. जिस पर पूरी तरह से ईंट सोलिंग नहीं किये जाने के कारण हल्की बारिश से पहुंच पथ कीचड़ से भर गया है.

पहुंच पथ पर कीचड़ होने के कारण वाहनों को आगे बढ़ने में काफी मुश्किल हो रही है. शनिवार को हुई बारिश से पीपा पुल (Peepa Pool) पहुंच पथ कीचड़ से भर गया है.

ये भी पढ़ें- पटना: दानापुर पीपापुल का पहुंच पथ टूटा, आवागमन में परेशानी

पहुंच पथ बना दलदल
दियारे के लोगों ने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा पुल काे जोड़ने और पहुंच पथ निर्माण कराने के लिए लाखों राशि खर्च होती है. इसके बाद भी ठेकेदार की ओर से पहुंच पथ पर ईंट सोलिंग नहीं किये जाने के कारण हल्की बारिश में पहुंच पथ कीचड़ से भर गया है.

जिससे वाहनों से आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर रोगियों व पैदल चलने वाले को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ईंट सोलिंग नहीं करने से बढ़ी परेशानी
लोगों ने बताया कि रेत पर ईंट सोलिंग नहीं किये जाने के कारण हर साल यही स्थिति उत्पन्न होती है. इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं की जाती है.

इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता खुर्शीद करीम ने बताया कि पहुंच पथ पर ईंट सोलिंग किया गया है. लेकिन पहुंच पथ पर गिट्टी और बालू लदे ट्रक के जाने से धंस जाता है. जिससे बारिश में पहुंच पथ कीचड़ हो गया है. उन्होंने बताया कि ठीकेदार को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.