पटना: दानापुर दियारा क्षेत्र को पीपापुल से जोड़ने वाले कच्चे पहुंच पथ पर कीचड़ भर गया है. जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि इलाके में शादी समारोह में जाने वाली गाड़ियां फंस जाती है. जिन्हें ट्रेक्टर से खींचकर निकालना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- पटना: दानापुर पीपापुल का पहुंच पथ टूटा, आवागमन में परेशानी
स्थानीय लोगो में आक्रोश
बताया जा रहा है कि पीपा पुल पर अब तक ईंट सोलिंग का कार्य नहीं किये जाने की वजह से स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है. इस बात को लेकर भाजपा नेता ने बताया कि ईंट सोलिंग कार्य संवेदक के द्वारा करना था. लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण कच्चे रास्ते में लोगों को भारी परिशानियों का सामना करना पड़ता है.
आवागमन में हो रही परेशानी
वहीं, स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पहले पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव को पीपापुल रास्ते को लेकर ज्ञापन सौपा था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई. ऐसे में आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : पटना: अनियंत्रित ट्रैक्टर पुल से टकराकर गंगा नदी में गिरा
कुछ दिन पहले हुआ था हादसा
राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा अभी तक मरम्मती तक नहीं करायी गई है. बता दें कि पिछले 23 अप्रैल को एक भीषण हादसा हुआ था जिसमें एक ही परिवार के नौ लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी लेकिन आज तक जांच नहीं हुई. मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.