पटना: बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इन सभी के बीच बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने सरकार से बड़ी डिमांड की है. उन्होंने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार से मांग किया है कि बिहार में भी यूपी के तर्ज पर सरकार कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी की शिक्षा पर JDU का सवाल, स्कूल का नाम और रोल नंबर बताएं नेता प्रतिपक्ष
ईटीवी भारत से खास बातचीत
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने बढ़ते अपराध को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी में अपराधियों पर लगातार नकेल कसा जा रहा है और एनकाउंटर हो रहा है, तो बिहार में भी उसी हिसाब से कार्य होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: लखीसराय में दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना, जिला प्रशासन से न्याय की गुहार
सरकार कर रही पूरी कोशिश
विपक्ष के माध्यम से उठाए जा रहे सवाल को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा कि जिनका ईमान ही अपराध हो, वह अपराधियों पर क्या सवाल उठाएंगे. सरकार अपराधी पर लगाम लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
जानिए यूपी के किस घटना को लेकर दिया बयान
बता दें कि 10 जुलाई 2020 को यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कानपुर की सीमा के अंदर ही विकास दुबे के एनकाउंटर को अंजाम दिया था. बिकरु कांड के बाद फरार चल रहे विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी, इसी बीच अचानक विकास दुबे वाली गाड़ी पलट गई. पुलिस का कहना था कि गाड़ी पलटते ही विकास दुबे पुलिस वालों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान पुलिस जवाबी कार्रवाई करती है और मौके पर ही विकास दुबे मारा जाता है.
इसमें दो राय नहीं है कि बिहार में अपराध नहीं बढ़ा हुआ है. लेकिन अपराधियों पर सरकार कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन जिस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, उनके मनोबल को तोड़ने के लिए बिहार में भी यूपी के तर्ज पर लगाम लगाना चाहिए. -पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक