पटनाः कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के पहले ही यानी 15 मार्च से संजय गांधी जैविक उद्यान और पटना के सभी पार्क बंद कर दिए गए थे. अनलॉक 4 के गाइडलाइन के अनुसार अब सभी पार्क खोल दिए गए हैं. वहीं, संजय गांधी जैविक उद्यान को सुबह 5:30 से 11:30 बजे तक दर्शकों के लिए खोला गया है.
जानवरों को देखने पर अभी रोक
आज से आम दर्शक पटना ज़ू का सैर कर सकते हैं. दर्शक सिर्फ वानस्पतिक क्षेत्र में ही घूम सकते हैं. अभी भी लोग जानवरों को नहीं देख सकते हैं. वैसे पटना ज़ू खुलते ही टिकट काउंटर पर लोगों का आना शुरू हो गया है.
पटना ज़ू में प्रवेश के समय कोरोना संक्रमण काल के गाइडलाइंस के तहत हर दर्शक की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. दर्शक को मास्क पहनना जरूरी है. अगर मास्क नहीं है तो ज़ू प्रशासन इसे 10 रुपये में मुहैया करवा रहा है.
ये भी पढ़ेंः 8वें दिन गया जी में विष्णुपद की 16 वेदियों पर होता है पिंडदान, शिवलोक की होती है प्राप्ति
'रिफ्रेशमेंट सेन्टर है पटना जू'
यहां आनेवाले दर्शक भी ज़ू खुलने से खुश नजर आ रहे हैं. पटना के राजाबाजार से आये अरिहंत कुमार सिंह का कहना है कि पटना ज़ू राजधानी का सबसे बड़ा रिफ्रेशमेंट सेन्टर है. यहां सुबह लोग आकर एक्सरसाइज करते हैं और फ्रेश होते हैं. आज ज़ू खुला है, काफी खुश हूं. हम आशा करते हैं कि पटना ज़ू पूरे दिन के लिए खुले और जानवरों का भी दीदार हो.