पटना: बिहार के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव (Student Union Election In Patna University) में इस बार कई उलटफेर देखने को मिला. बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राजद और जन अधिकार पार्टी (जाप) को कोई पद नहीं मिला, वहीं सेंट्रल पैनल के अधिकांश पदों पर जेडीयू ने कब्जा जमा (student jdu won maximum seat) लिया. इससे जेडीयू नेताओं की बांछे खिल गई है.
ये भी पढ़ें: पीयू छात्र संघ चुनाव में गोलीबारी की घटना में CCTV फुटेज के आधार पर होगी जांच
छात्र JDU की बांछे खिली, हुए कई उलटफेर : दरअसल, अध्यक्ष पद पर जेडीयू के आनंद मोहन ने जाप से पद छीन लिया. आनंद मोहन ने एनएसयूआई के शाश्वत शेखर को पराजित कर दिया जबकि महासचिव की सीट बचाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सफल रहा. महासचिव पद पर विपुल कुमार विजई रहे. सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पद पर भी जेडीयू ने कब्जा जमा लिया.
पिछले चुनाव परिणाम पर गौर करें तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जाप का कब्जा था, लेकिन इस चुनाव में जाप का खाता तक नहीं खुला. यही हाल वामपंथी दलों और छात्र राजद का रहा, जिसे सेंट्रल पैनल में एक भी पद नहीं मिला. छात्र संघ के चुनाव में पहली बार है जेडीयू ने चार पदों पर अपना कब्जा जमाया है. इधर, अध्यक्ष बने आनंद मोहन ने अपनी जीत के लिए सभी छात्र छात्राओं का आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी. एकेडमिक कैलेंडर को नियमित कराने पर उनका जोर होगा.
इस बीच, छात्र संघ चुनाव में छात्र जेडीयू को मिली सफलता से गदगद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल पैनल के पांच पदों में से चार पदों पर जेडीयू का कब्जा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व को दर्शाता है.
छात्र राजद के हाथ खाली: अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जेडीयू के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वहीं, महासचिव का एक पद बीजेपी समर्थित एबीवीपी के खाते में गया. छात्र राजद को झटका लगा. एक भी पद पर जीत नहीं हुई. बता दें कि अध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के आनंद मोहन जीते. 3710 वोट मिला है. एआईएसएफ एनएसयूआई गठबंधन के शाश्वत कुमार को 2517 वोट मिला है.
महासचिव पद एबीवीपी के पास : उपाध्यक्ष के पद पर छात्र जेडीयू के विक्रमादित्य सिंह 1329 वोट से जीते हैं. विक्रमादित्य को कुल 4055 वोट और एबीवीपी की प्रतिभा को 2726 वोट मिले हैं. एक पद पर एबीवीपी की जीत हुई है. बीजेपी समर्थित एबीवीपी के विपुल कुमार को महासचिव के पद से जीत मिली है.