पटना: बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की दबंगई एक बार फिर से देखने को मिली है. इस बार मुफ्त में बोतलबंद पानी नहीं देने पर पटना के कारगिल चौक पर मौजूद अधिकारी ने बोतलबंद पानी की एजेंसी के ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके साथ ही उसका 2500 रुपए का चालान भी काट दिया.
ये भी पढ़ें- 'तीसरी आंख' खराब होने का फायदा उठा रहे अपराधी, राजधानी पटना की सुरक्षा राम भरोसे!
दरअसल, यह पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित कारगिल चौक पर बने ट्रैफिक पोस्ट का है. जहां शिरडी साईं सेल्स में कार्यरत एक ऑटो ड्राइवर पटना के हर ट्रैफिक पोस्ट पर फिल्टर के जार का पानी फ्री में पहुंचाता है.
इस कंपनी के प्रोपराइटर सुनील का आरोप है कि पटना के कारगिल चौक पर तैनात ट्रैफिक अधिकारी परशुराम सिंह ने फ्री में एक कार्टून बोतल बंद पानी की मांग की. इस पर ट्रैफिक पोस्ट पर जार का पानी पहुंचाने आए ऑटो ड्राइवर विशु ने कार्टन में पैक चार बोतल पानी उनके पास पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें- पटना बायपास पर सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल, लोगों ने ट्रक को फूंका
इतने में ही तमतमाए ट्रैफिक अधिकारी परशुराम सिंह ने पूरे कार्टन बोतलबंद पानी नहीं पहुंचाने पर उसके ऑटो का 2500 रुपए का फाइन काट दिया. इतना ही नहीं मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी ने विश चौहान के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
हालांकि, जब ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश को जब इस पूरे मामले की जानकारी मिली, तो ट्रैफिक एसपी ने पीड़ित ऑटो ड्राइवर को पटना के ट्रैफिक थाने में लिखित आवेदन देने का आदेश जारी किया. ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.