ETV Bharat / state

16 की उम्र में बिहार के लाल का कमाल, वेस्ट मटेरियल से बनाया डेंगू टेस्ट डिवाइस, सेकेंडों में देगा रिजल्ट - ईटीवी भारत न्यूज

Dengue Test Device : प्रतिभा मेहनत की धनी होती है. आप जितना मेहनत करेंगे, प्रतिभा उतनी निखरेगी. इस कहावत को पटना के रहने वाले छात्र प्रणव सुमन ने चरितार्थ किया है. प्रणव सुमन 16 साल की उम्र में ही कई कारनामों से लोगों को चौका चुके हैं. इस बार प्रणव सुमन ने डेंगू टेस्ट करने के लिए एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) डेंगू केयर डिवाइस तैयार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

एआई डेंगू केयर डिवाइस
एआई डेंगू केयर डिवाइस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 4:59 PM IST

प्रणव सुमन से बातचीत

पटना : बिहार की राजधानी पटना के छात्र प्रणव सुमन दसवीं में पढ़ते हैं और इस बार उनका बोर्ड का एग्जाम है. इसी बीच उन्होंने डेंगू टेस्ट के लिए एआई डेंगू केयर डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस को घरेलू सामानों से तैयार किया है. इसकी लागत ₹100 बताई जा रही है. प्रणव सुमन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि हर साल डेंगू की चपेट में कई लोग आते हैं. कई लोग जान गंवा देते हैं.

घर में ही कर पाएंगे डेंगू टेस्ट : प्रणव ने बताया कि हमने इस चीज को आंखों से देखा है. महसूस किया कि लोगों को बुखार, सर्दी, खांसी होती है तो कई लोग टेस्ट करवा लेते हैं, पर कई लोग पैसे के अभाव में टेस्ट नहीं करवा पाते हैं, बल्कि मेडिकल से दवा लेकर खाना शुरू कर देते हैं. जब मामला बिगड़ जाता उस स्टेज में ट्रीटमेंट के बावजूद भी जान नहीं बच पाती है. इस स्थिति को हम दूर करने के लिए कम लागत में एआई डेंगू केयर डिवाइस बनाया है. इसे लोग खरीद कर अपने घर में भी चेक कर सकते हैं.

"इसको हमने सिंपल घरेलू सामान से तैयार किया है. बोतल का ढक्कन, रबड़, डिब्बे को पिघलाकर इसका स्क्रीन, तमाम घरेलू सामानों से एआई डेंगू डिवाइस को तैयार किया हैं. डिवाइस चार्जेबल है. एक बार चार्ज करने के बाद एक दिन से दो दिन तक बैकअप देता है. इससे कई लोगों का चेक किया जा सकता है."- प्रणव सुमन, छात्र

5 सेकेंड में बता देगा आप डेंगू पॉजिटिव हैं या नेगेटिव : प्रणव सुमन ने बताया कि इसको चेक करने के लिए बॉडी में कहीं भी टच करके 5 सेकंड में चेक किया जा सकता है. यह डिवाइस इंफ्रारेड स्पेक्ट्रो फोटोग्राफी प्रिंसिपल पर काम करता है. इससे जो रे निकलती है, वह ब्लड तक पहुंचती है और वहां से रिफ्लेक्शन मिलता है. इससे ब्लड का थिकनेस पता चल जाता है और प्लेटलेट्स काउंट हो जाएगा. डेंगू प्लेटलेट्स काउंट पर ही निर्भर होता है कि आप पॉजिटिव हैं या नेगेटिव हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

अभी डेंगू जांच में लगता है काफी वक्त : प्रणव सुमन ने बताया कि डेंगू का एक टेस्ट करवाने में 500 से 1000 रुपया लगता है. 24 घंटा का समय देना पड़ता है. इस डिवाइस से मात्र 5 सेकंड में चेक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एआई डेंगू डिवाइस को बाजार में लाने से पहले आईजीएमएस में क्वालिटी टेस्ट के लिए भेजा गया है. आईजीएमएस की मेडिकल टीम इसका टेस्ट करेगी उसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

300 से 500 रुपये में उपलब्ध होगा डिवाइस : प्रणव ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले साल फरवरी मार्च तक यह डिवाइस मेडिकल स्टोर में उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी लागत ₹100 है, लेकिन जब मार्केट में उपलब्ध होगा तो 300 से 500 रुपये इसकी कीमत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : Unique Innovation: अब्दुल कलाम की किताब पढ़कर 10वीं के छात्र ने बनाया स्मार्ट इनवर्टर, काफी कम है कीमत

प्रणव सुमन से बातचीत

पटना : बिहार की राजधानी पटना के छात्र प्रणव सुमन दसवीं में पढ़ते हैं और इस बार उनका बोर्ड का एग्जाम है. इसी बीच उन्होंने डेंगू टेस्ट के लिए एआई डेंगू केयर डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस को घरेलू सामानों से तैयार किया है. इसकी लागत ₹100 बताई जा रही है. प्रणव सुमन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि हर साल डेंगू की चपेट में कई लोग आते हैं. कई लोग जान गंवा देते हैं.

घर में ही कर पाएंगे डेंगू टेस्ट : प्रणव ने बताया कि हमने इस चीज को आंखों से देखा है. महसूस किया कि लोगों को बुखार, सर्दी, खांसी होती है तो कई लोग टेस्ट करवा लेते हैं, पर कई लोग पैसे के अभाव में टेस्ट नहीं करवा पाते हैं, बल्कि मेडिकल से दवा लेकर खाना शुरू कर देते हैं. जब मामला बिगड़ जाता उस स्टेज में ट्रीटमेंट के बावजूद भी जान नहीं बच पाती है. इस स्थिति को हम दूर करने के लिए कम लागत में एआई डेंगू केयर डिवाइस बनाया है. इसे लोग खरीद कर अपने घर में भी चेक कर सकते हैं.

"इसको हमने सिंपल घरेलू सामान से तैयार किया है. बोतल का ढक्कन, रबड़, डिब्बे को पिघलाकर इसका स्क्रीन, तमाम घरेलू सामानों से एआई डेंगू डिवाइस को तैयार किया हैं. डिवाइस चार्जेबल है. एक बार चार्ज करने के बाद एक दिन से दो दिन तक बैकअप देता है. इससे कई लोगों का चेक किया जा सकता है."- प्रणव सुमन, छात्र

5 सेकेंड में बता देगा आप डेंगू पॉजिटिव हैं या नेगेटिव : प्रणव सुमन ने बताया कि इसको चेक करने के लिए बॉडी में कहीं भी टच करके 5 सेकंड में चेक किया जा सकता है. यह डिवाइस इंफ्रारेड स्पेक्ट्रो फोटोग्राफी प्रिंसिपल पर काम करता है. इससे जो रे निकलती है, वह ब्लड तक पहुंचती है और वहां से रिफ्लेक्शन मिलता है. इससे ब्लड का थिकनेस पता चल जाता है और प्लेटलेट्स काउंट हो जाएगा. डेंगू प्लेटलेट्स काउंट पर ही निर्भर होता है कि आप पॉजिटिव हैं या नेगेटिव हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

अभी डेंगू जांच में लगता है काफी वक्त : प्रणव सुमन ने बताया कि डेंगू का एक टेस्ट करवाने में 500 से 1000 रुपया लगता है. 24 घंटा का समय देना पड़ता है. इस डिवाइस से मात्र 5 सेकंड में चेक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एआई डेंगू डिवाइस को बाजार में लाने से पहले आईजीएमएस में क्वालिटी टेस्ट के लिए भेजा गया है. आईजीएमएस की मेडिकल टीम इसका टेस्ट करेगी उसके बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

300 से 500 रुपये में उपलब्ध होगा डिवाइस : प्रणव ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले साल फरवरी मार्च तक यह डिवाइस मेडिकल स्टोर में उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी लागत ₹100 है, लेकिन जब मार्केट में उपलब्ध होगा तो 300 से 500 रुपये इसकी कीमत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : Unique Innovation: अब्दुल कलाम की किताब पढ़कर 10वीं के छात्र ने बनाया स्मार्ट इनवर्टर, काफी कम है कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.