ETV Bharat / state

कोचिंग जा रही छात्रा को गोली मारने के मामले पर बोले SSP.. गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 4:09 PM IST

पटना में बुधवार को स्कूली छात्रा को गोली मारने के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसके बाद पुलिस इस वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गई है. Patna SSP Manavjit Singh Dhillon ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को बेऊर थाना क्षेत्र (Beur police station) के इंद्रपुरी मोहल्ले में एक स्कूली छात्रा को गोली मार दी थी. अब इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video Of School Girl Shot case) सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक छात्रा का पीछा करते हुए उसके पास आया और बिल्कुल करीब से उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी वहां से तुरंत फरार हो गया. इस मामले में पटना एसएसपी ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में 16 साल की लड़की को गोली मारी.. कोचिंग से घर लौट रही थी छात्रा.. देखें CCTV

छात्रा के पीठ में लगी दो गोली: वहीं, बुधवार को गोली लगने के बाद घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. जानकारी के मुताबिक घटना बेउर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले की है. नौवीं की छात्रा काजल कुमारी (16) सुबह कोचिंग पढ़ने गयी थी. घर वापसी के दौरान छात्रा पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. छात्रा को दो गोली पीठ में लगी. जिस कारण वह जमीन पर गिर पड़ी. मुंह के बल गिरने के कारण छात्रा के सिर पर भी गंभीर चोट आई है.

"फोन आया तो दौड़ते हुए अस्पताल आए. सुबह 7 बजे कोचिंग पढ़ने गयी थी. आठ बजे वापस घर लौटने के दौरान घटना हुई है. मौसा-मौसी अस्पताल लेकर आए थे. मेरी बेटी नौवीं कक्षा की छात्र है. हमको तो पता नहीं क्या कुछ हुआ है. अभी उसका इलाज चल रहा है" -हिमांती देवी, घायल छात्रा की मां

छात्रा ICU में भर्ती, हालत नाजुक: घायल छात्रा की हालत नाजुक बतायी जा रही है. फिलहाल वह नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती है. इधर, घटना के बाद ही बेऊर थाना पुलिस (Beur Police Station) घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी थी और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा था, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. पुलिस को अब जो सीसीटीवी के फुटेज मिला है उसी अधार पर जांच चल रही है. अभी तक घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस कई पहलुओं को केन्द्र में रखकर जांच कर रही रही है.

"गुरुवार की सुबह घायल छात्रा काजल कुमारी का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी है उसके प्रेमी सुबोध कुमार से ब्रेकअप होने के बाद उसका सुबोध से झगड़ा हो गया था. इसी दौरान सुबोध ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी और धमकी देने के 4 दिन के बाद ही सुबोध ने कोचिंग जाने के दौरान काजल पर गोलियां चला दी और भाग निकला. हालांकि, इस मामले में घायल छात्रा के बयान पर सुबोध कुमार पर नेम्ड एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है."- मानव जीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

ये भी पढ़ें-पटना में कोचिंग से लौट रही छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को बेऊर थाना क्षेत्र (Beur police station) के इंद्रपुरी मोहल्ले में एक स्कूली छात्रा को गोली मार दी थी. अब इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video Of School Girl Shot case) सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक छात्रा का पीछा करते हुए उसके पास आया और बिल्कुल करीब से उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी वहां से तुरंत फरार हो गया. इस मामले में पटना एसएसपी ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में 16 साल की लड़की को गोली मारी.. कोचिंग से घर लौट रही थी छात्रा.. देखें CCTV

छात्रा के पीठ में लगी दो गोली: वहीं, बुधवार को गोली लगने के बाद घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. जानकारी के मुताबिक घटना बेउर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले की है. नौवीं की छात्रा काजल कुमारी (16) सुबह कोचिंग पढ़ने गयी थी. घर वापसी के दौरान छात्रा पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. छात्रा को दो गोली पीठ में लगी. जिस कारण वह जमीन पर गिर पड़ी. मुंह के बल गिरने के कारण छात्रा के सिर पर भी गंभीर चोट आई है.

"फोन आया तो दौड़ते हुए अस्पताल आए. सुबह 7 बजे कोचिंग पढ़ने गयी थी. आठ बजे वापस घर लौटने के दौरान घटना हुई है. मौसा-मौसी अस्पताल लेकर आए थे. मेरी बेटी नौवीं कक्षा की छात्र है. हमको तो पता नहीं क्या कुछ हुआ है. अभी उसका इलाज चल रहा है" -हिमांती देवी, घायल छात्रा की मां

छात्रा ICU में भर्ती, हालत नाजुक: घायल छात्रा की हालत नाजुक बतायी जा रही है. फिलहाल वह नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती है. इधर, घटना के बाद ही बेऊर थाना पुलिस (Beur Police Station) घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी थी और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा था, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. पुलिस को अब जो सीसीटीवी के फुटेज मिला है उसी अधार पर जांच चल रही है. अभी तक घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस कई पहलुओं को केन्द्र में रखकर जांच कर रही रही है.

"गुरुवार की सुबह घायल छात्रा काजल कुमारी का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी है उसके प्रेमी सुबोध कुमार से ब्रेकअप होने के बाद उसका सुबोध से झगड़ा हो गया था. इसी दौरान सुबोध ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी और धमकी देने के 4 दिन के बाद ही सुबोध ने कोचिंग जाने के दौरान काजल पर गोलियां चला दी और भाग निकला. हालांकि, इस मामले में घायल छात्रा के बयान पर सुबोध कुमार पर नेम्ड एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है."- मानव जीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

ये भी पढ़ें-पटना में कोचिंग से लौट रही छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.