पटना: बिहार में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. सरकार एक तरफ जहां खेल विभाग का गठन करने में लगी रही है तो वहीं दूसरे तरफ नौकरी देकर सम्मानित भी कर रही है. इसी क्रम में राजद पार्टी भी अब खिलाड़ियों को सम्मानित कर रही है.
मुजफ्फरपुर के रहने वाले है स्तव्य: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पटना स्थित राजद कार्यालय में मंत्री जितेंद्र राय ने इनलाइन हॉकी के खिलाड़ी स्तव्य कुमार को सम्मानित किया. बता दें कि स्तव्य कुमार कंबोडिया में होने वाले इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे है. वह भारतीय टीम का हिस्सा है. स्तव्य कुमार मुजफ्फरपुर के रहने वाले है. उनकी उम्र मात्र 14 साल है.
"कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में 12 से 14 जनवरी के बीच कमपुचिया इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जिसमें मैंने भाग लिया है. इस खेल में स्केटिंग करते हुए हॉकी खेलना होता है. मैंने इसकी प्रैक्टिस उत्तराखंड में की है." - स्तव्य कुमार, खिलाड़ी
"इनलाइन हॉकी एक खेल है. लेकिन हमारे विभाग में यह रजिस्टर्ड नहीं है. इसीलिए सरकार की तरफ से हम स्तव्य की सहायता फिलहाल नहीं कर पा रहे है. लेकिन आज इन्हें हमारे पार्टी के तरफ से सम्मानित किया गया है. स्तव्य कंबोडिया से हॉकी चैंपियनशिप जीतकर आए यहीं शुभकामना है." - जितेंद्र राय, युवा एवं कला संकृति मंत्री, बिहार सरकार
कुछ लोग सिर्फ नेगेटिव खबरें चलाते है: उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लगातार खिलाड़ियों को सम्मानित करने और मेडल लाने पर नौकरी देने का काम कर रही है. हाल में हुए रणजी मैच के दौरान मोइनुल हक स्टेडियम के हालत को लेकर कहा कि कुछ लोग नेगेटिव खबर चलाते है. उन्हें पता होना चाहिए कि मोइनुल हक स्टेडियम का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है.
नए लुक में दिखेगा मोइनुल हक स्टेडियम: उन्होंने कहा कि जहां तक खेल का बात है इस दौरान ना खिलाड़ी को और ना ही दर्शकों को कोई दिक्कत हुई है. मुंबई की टीम ने भी स्टेडियम को लेकर कोई शिकायत नहीं की है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम नए लुक में दिखेगा.
इसे भी पढ़े- Bihar Sports News: सपना ने बिहार का बढ़ाया मान, नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिला सिल्वर