पटना: कोरोना संक्रमण के बीच नव वर्ष 2021 के स्वागत के लिए राजधानी पटना तैयार है. पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर तैयारियां चल रही हैं. वन विभाग नए साल के जश्न के लिए शहर के पार्कों को तैयार कर रही है.
पटना वन प्रमंडल के पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने बताया कि नए साल के जश्न के लिए लोग खुले आसमान के नीचे पार्कों में जुटना पसंद करते हैं. लोग परिवार के साथ ज्यादा इकट्ठा होते हैं. इसके लिए हम लोगों ने हर स्तर पर तैयारी की है. पार्कों को सैनिटाइज करवा रहे हैं साथ ही टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा रहे हैं. भीड़ ज्यादा न हो इसके लिए टिकट की कीमत में वृद्धि की गई है. भीड़ इकट्ठा होने पर जिला प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा.
पार्कों के बाहर रहेगी एम्बुलेंस
शशिकांत कुमार ने कहा " एक जनवरी को लोग राजधानी के विभिन्न पार्कों में पिकनिक मनाने आते हैं. इस बार भी पिछले साल की तरह हजारों लोगों के आने की संभावना है. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पार्कों में जगह-जगह पुलिस की चौकसी रहेगी. मुख्य पार्कों के बाहर एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी. मेडिकल सुविधा भी होगी. महिलाओं के लिए अलग से टिकट काउंटर होंगे."
"कोरोना संक्रमण रोकने की भी व्यवस्था की गई है. जहां लोग बैठेंगे वहां सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है. मेन गेट पर पार्क में प्रवेश करने वालों की थर्मल स्कैनिंग होगी. उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा. सिर्फ मास्क लगाकर आए लोगों को ही पार्क में प्रवेश मिलेगा."- शशिकांत कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी
पार्कों का शुल्क
- ईको पार्क: वयस्कों के लिए 50 रुपए, बच्चों के लिए 25 रुपए. (एडवांस में टिकट बुकिंग की जा रही है)
- वीर कुंवर सिंह पार्क: वयस्कों के लिए 25 रुपए, बच्चों के लिए 10 रुपए
- एसके पुरी पार्क: वयस्कों के लिए 25 रुपए, बच्चों के लिए 10 रुपए
- नवीन सिन्हा, शिवाजी पार्क और पुनाईचक पार्क: वयस्कों के लिए 10 रुपए, बच्चों के लिए 5 रुपए
- गोलघर लाइट और साउंड शो- वयस्कों के लिए 25 रुपए, बच्चों के लिए 15 रुपए
नोट- इसके अलावा शहर में 78 ऐसे पार्क हैं जहां कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहां पर भी सैनिटाइजेशन के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रहेगी.