ETV Bharat / state

20 अगस्त से फिर चलनी शुरू होगी रांची एक्सप्रेस, जानें क्या है समय

रांची और बनारस के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस फिर से चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन दोनों तरफ से हफ्ते में पांच दिन चलेगी.

20 अगस्त से फिर से चलनी शुरू होगी रांची एक्सप्रेस
20 अगस्त से फिर से चलनी शुरू होगी रांची एक्सप्रेस
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 3:01 PM IST

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस (Ranchi-Banaras-Ranchi Express) रांची से 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को और बनारस से इस माह 23 अगस्त से हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सप्ताह में पांच दिन अगली सूचना तक चलाई जाएगी.

रांची से रात 8.10 में चलकर सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी बनारस : 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस रांची से इस माह 20 अगस्त से हर सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे चलकर मूरी से 21.10 बजे, रामगढ़ कैंट से 22.10 बजे, बरकाकाना से 23.00 बजे, रे स्टेशन से 23.41 बजे, दूसरे दिन टोरी से 00.11 बजे, डाल्टनगंज से 01.37 बजे, गढ़वा रोड से 03.40 बजे, उंटारी रोड से 03.54 बजे, मोहम्मदगंज से 04.06 बजे, हैदरनगर से 04.19 बजे, जपला से 04.30 बजे, नबीनगर रोड से 04.42 बजे, डेहरी ऑन सोन से 05.22 बजे, सासाराम से 05.35 बजे, कुदरा से 05.55 बजे, भभुआ रोड से 06.13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.05 बजे, काशी से 08.47 बजे और वाराणसी से 09.10 बजे चलकर 09.25 बजे बनारस पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें :- एयरलाइंस वालों की बल्ले-बल्ले.. ट्रेनें हुई कैंसिल तो जमकर वसूल रहे किराया

बनारस से 23 अगस्त से होगी रवाना: वापसी में 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 23 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 15.30 बजे, काशी से 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 16.38 बजे, भभुआ रोड से 17.20 बजे, कुदरा से 17.38 बजे, सासाराम से 17.59 बजे, डेहरी ऑन सोन से 18.19 बजे, नबीनगर रोड से 18.48 बजे, जपला से 19.03 बजे, हैदरनगर से 19.14 बजे, मोहम्मदगंज से 19.28 बजे, उंटारी रोड से 19.42 बजे, गढ़वा रोड से 21.20 बजे, डाल्टनगंज से 21.52 बजे, टोरी से 23.30 बजे, रे स्टेशन से 23.33 बजे, दूसरे दिन बरकाकाना से 01.45 बजे, रामगढ़ कैंट से 02.00 बजे और मूरी से 02.50 बजे खुलकर 04.15 बजे रांची पहुंचेगी. इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस (Ranchi-Banaras-Ranchi Express) रांची से 20 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को और बनारस से इस माह 23 अगस्त से हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सप्ताह में पांच दिन अगली सूचना तक चलाई जाएगी.

रांची से रात 8.10 में चलकर सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी बनारस : 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस रांची से इस माह 20 अगस्त से हर सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे चलकर मूरी से 21.10 बजे, रामगढ़ कैंट से 22.10 बजे, बरकाकाना से 23.00 बजे, रे स्टेशन से 23.41 बजे, दूसरे दिन टोरी से 00.11 बजे, डाल्टनगंज से 01.37 बजे, गढ़वा रोड से 03.40 बजे, उंटारी रोड से 03.54 बजे, मोहम्मदगंज से 04.06 बजे, हैदरनगर से 04.19 बजे, जपला से 04.30 बजे, नबीनगर रोड से 04.42 बजे, डेहरी ऑन सोन से 05.22 बजे, सासाराम से 05.35 बजे, कुदरा से 05.55 बजे, भभुआ रोड से 06.13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.05 बजे, काशी से 08.47 बजे और वाराणसी से 09.10 बजे चलकर 09.25 बजे बनारस पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें :- एयरलाइंस वालों की बल्ले-बल्ले.. ट्रेनें हुई कैंसिल तो जमकर वसूल रहे किराया

बनारस से 23 अगस्त से होगी रवाना: वापसी में 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 23 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 15.30 बजे, काशी से 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 16.38 बजे, भभुआ रोड से 17.20 बजे, कुदरा से 17.38 बजे, सासाराम से 17.59 बजे, डेहरी ऑन सोन से 18.19 बजे, नबीनगर रोड से 18.48 बजे, जपला से 19.03 बजे, हैदरनगर से 19.14 बजे, मोहम्मदगंज से 19.28 बजे, उंटारी रोड से 19.42 बजे, गढ़वा रोड से 21.20 बजे, डाल्टनगंज से 21.52 बजे, टोरी से 23.30 बजे, रे स्टेशन से 23.33 बजे, दूसरे दिन बरकाकाना से 01.45 बजे, रामगढ़ कैंट से 02.00 बजे और मूरी से 02.50 बजे खुलकर 04.15 बजे रांची पहुंचेगी. इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.