पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब थाना के पास बीते पांच नवंबर की रात हथियारबंद अपराधियों ने बालू कारोबारी देवराज कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऐसे में घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पटना पुलिस के हाथ खाली हैं. इस वजह से मृतक के परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के कोई भी अधिकारी मृतक के परिजनों से मिलने तक नहीं आए है और ना ही कोई सुरक्षा दी गई है.
पुलिस से अधिक नेताओं ने की मुलाकात: हालांकि देवराज की हत्या के बाद अब तक कई राजनीतिक दल के बड़े नेता या कहे राज्यसभा सांसद मीसा भारती, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव या विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी पहुंच चुके हैं. यहां तक की सांसद चिराग पासवान और रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव ने भी मृतक के परिवार से मुलाकात की. सभी ने न्याय का भरोसा तो दिलाया लेकिन अभी उसके कोई आसार नहीं दिख रहे है.
"इस घटना से मैं काफी टूट चुकी है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मेरे पति के हत्यारे को नहीं खोज पाई है. मुझे पुलिस-प्रशासन पर अब विश्वास नहीं है. मैं सरकार से सीबीआई जांच की मांग करती हूं. मुझे शक है कि मेरे पति की हत्या में प्रशासन की मिली भगत है. अगर प्रशासन न्याय नहीं दिला पाई तो हम लोग आने वाले समय में अपना जान भी दे देंगे. मेरे पति का क्या कसूर था, वह तो अपने भाई को छुड़ाने के लिए थाना गए थे. मेरे दो बच्चे हैं. उनके जाने के बाद इनका ख्याल कौन रखेगा. उनकी किसी से कोई दुश्मन भी नहीं थी." - अनीता देवी, मृतक देवराज की पत्नी.
छोटे भाई को अपराधियों की तरह पीटते हुए ले गई: इधर मृतक के बड़े भाई धर्मराज कुमार ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हत्या नहीं बल्कि साजिश है. पालीगंज डीएसपी और उनके पुलिस टीम पहले मेरे छोटे भाई पिंटू को अपराधियों की तरह पीटते हुए घर से खींच कर ले गई और उसे थाने में बंद कर दिाया. बाद में मेरे भाई देवराज को इसकी सूचना दी गई. ऐसे में जब वह थाने पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी गई. घटना के कई दिन बीतने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस-प्रशासन चुपचाप बैठकर तमाशा देख रही है. परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. घर से कोई भी लोग बाहर नहीं जा रहे है.
"हमलोग जब थाने गए थे तो सीसीटीवी से जांच की मांग की थी. उस वक्त पुलिस ने बताया कि घटना की रात सीसीटीवी बंद था. प्रशासन आज तक एक भी दिन घर पर नहीं आई है. सरकार से मेरी मांग है कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो." - धर्मराज कुमार, मृतक का बड़ा भाई.
इसे भी पढ़े- Watch Video: बालू कारोबारी की हत्या से पहले पुलिस गई थी घर, मृतक के भाई के साथ की मारपीट