पटना: राजधानी के राजीव नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई एक ज्वेलरी शॉप में 5 करोड़ की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस घटना में शामिल तीन अपराधियों की पहचान की गई है, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए लूटे गए माल के बारे में भी बताया.
5 करोड़ की लूट का खुलासा
दरअसल राजीव नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी ज्लेवरी शॉप में 5 करोड़ की चोरी हो गई थी. बाद में पटना पुलिस ने इस मामले में संलिप्त मास्टरमाइंड और उसके दो सहयोगियों को रिमांड पर लिया और सख्ती के साथ पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. साथ ही अपने फरार साथियों का भी पता बताया.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद
फरार अपराधियों के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गौरीचक थाना क्षेत्र के लखना गांव से गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के मोना सिनेमा से इस मामले में संलिप्त एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से ज्वेलरी के साथ-साथ छह देशी पिस्टल और 14 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
सिटी एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने लूट के पैसे से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी खरीदी थी और दो बाइक भी मिली है, जो अब पुलिस के कब्जे में है. इसके अलावा लूट के चार स्वर्ण आभूषण भी बरामद किए गए हैं. वहीं, पुलिस अपराधियों को कोर्ट में पेश करने और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.