पटना: राजधानी पटना (Patna) में इनदिनों बाइक चोरों के हौसले बुलंद है. बदमाश पुलिस (Police) को चकमा देकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस बाइक चोरों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आलमगंज थाने की पुलिस ने चोरी के स्कूटी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. वहीं एक युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में 10 हजार रिश्वत ले रहा था राजस्वकर्मी, विजिलेंस ने रंगे हाथों धर दबोचा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के विस्कोमान स्तिथ महात्मा गांधी सेतु वेरियर्स के पास पुलिस ने एक स्कूटी पर सवार तीन युवक को भागते देखा. पुलिस ने युवकों को शक के आधार पर खदेड़ा. जहां पुलिस का शक यकीन में बदल गया. पुलिस ने दो युवकों को चोरी के स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया. वहीं एक युवक पुलिस को चकमा देखर फरार हो गया.
गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान खाजेकलां हमाम निवासी रवि और मितनघाट निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई है. वहीं टुनटुन कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस टुनटुन की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. इस घटना के संबंध में आलमगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि यह पेशेवर चोर हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक मौका मिलते ही कोई भी गाड़ी चोरी कर फरार हो जाते हैं. पुलिस को काफी दिनों से इन चोरों की तलाश थी. फिलहाल पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में 53 किलो गांजा के साथ 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहे थे खेप