ETV Bharat / state

Patna police : सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूल रहे थे तीन सिपाही, गिरफ्तारी के बाद चौंकानेवाला खुलासा - पटना सिटी महारानी कॉलेज

पटना सिटी में पुलिस ने सोमवार को पुलिस की वर्दी पहन चंदा वसूलने के आरोप में तीन सिपाहियों को गिरफ्तार (constables demanding money for Saraswati Puja) किया. पुलिस ने उनके पास से चंदा में वसूली गई रकम भी जब्त किया. पुलिस ने उनसे जब कड़ाई से पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. पढ़िये विस्तार से.

सरस्वती पूजा
सरस्वती पूजा
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:12 PM IST

पटना: पटना सिटी के बायपास थाना क्षेत्र में महारानी कॉलेज के पास तीन पुलिसकर्मी जबरन डोर टू डोर चन्दा वसूली कर रहे थे. स्थानीय लोगों को कुछ आशंका हुई. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बायपास थाना को दी. सूचना पर बायपास थाना की पुलिस महारानी कॉलेज के पास मौके पर पहुंची. तीनों संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि कि वो फर्जी पुलिस (Patna police arrested three fake constables) हैं.

इसे भी पढ़ेंः Saraswati Puja 2023 : जबरन चंदा लेने वाले जाएंगे जेल, हॉस्टल पर भी पुलिस की नजर

'पटनासिटी, बायपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलेज के पास तीन पुलिसकर्मी जबरन डोर टू डोर चन्दा वसूली कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए सूचना दी. बायपास थाना की पुलिस महारानी कॉलेज पहुंचकर तीनों संदिग्ध को गिरफ्तार कर ली. वे लोग मध्यप्रदेश के रहनेवाले थे. सरस्वती पूजा के नाम पर डोर टू डोर चंदा वसूली कर रहे थे. पुलिस तीनों फर्जी वर्दीधारी को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है' - अमित कुमार, थाना प्रभारी, बायपास

क्या है मामलाः पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग मध्यप्रदेश के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उनसे वर्दी से संबंधित आईडी कार्ड पेश करने को कहा तो तीनों ने कोई आईडी पुलिस के समक्ष पेश नहीं की. पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद कड़ाई से पूछे जाने पर तीनों ने स्वीकार लिया कि वे लोग पुलिस में नहीं हैं. तीनों ने सरस्वती पूजा के लिए चंदा इकट्ठा करने के नाम पर दुकानदारों और कुछ घरों से रुपये वसूलने की बात स्वीकार कर ली.

पूछताछ में खुलासाः पटना सिटी के बायपास थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महारानी कॉलोनी इलाके में 3 सिपाही वर्दी पहनकर सरस्वती पूजा के नाम पर अवैध रूप से पैसे की उगाही कर रहे हैं. सूचना मिलते ही उन्होंने इसके लिए एक टीम का गठन किया. थाना के पदाधिकारियों को घटना की पुष्टि करने के लिए महारानी कॉलोनी भेजा गया. पुष्टि होने के बाद पुलिस ने तीनों सिपाहियों को पकड़ कर थाने लेते आई. जब उनसे पूछताछ की गई तो सभी बातें सामने आ गई.

पटना: पटना सिटी के बायपास थाना क्षेत्र में महारानी कॉलेज के पास तीन पुलिसकर्मी जबरन डोर टू डोर चन्दा वसूली कर रहे थे. स्थानीय लोगों को कुछ आशंका हुई. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बायपास थाना को दी. सूचना पर बायपास थाना की पुलिस महारानी कॉलेज के पास मौके पर पहुंची. तीनों संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि कि वो फर्जी पुलिस (Patna police arrested three fake constables) हैं.

इसे भी पढ़ेंः Saraswati Puja 2023 : जबरन चंदा लेने वाले जाएंगे जेल, हॉस्टल पर भी पुलिस की नजर

'पटनासिटी, बायपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलेज के पास तीन पुलिसकर्मी जबरन डोर टू डोर चन्दा वसूली कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए सूचना दी. बायपास थाना की पुलिस महारानी कॉलेज पहुंचकर तीनों संदिग्ध को गिरफ्तार कर ली. वे लोग मध्यप्रदेश के रहनेवाले थे. सरस्वती पूजा के नाम पर डोर टू डोर चंदा वसूली कर रहे थे. पुलिस तीनों फर्जी वर्दीधारी को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है' - अमित कुमार, थाना प्रभारी, बायपास

क्या है मामलाः पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग मध्यप्रदेश के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उनसे वर्दी से संबंधित आईडी कार्ड पेश करने को कहा तो तीनों ने कोई आईडी पुलिस के समक्ष पेश नहीं की. पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद कड़ाई से पूछे जाने पर तीनों ने स्वीकार लिया कि वे लोग पुलिस में नहीं हैं. तीनों ने सरस्वती पूजा के लिए चंदा इकट्ठा करने के नाम पर दुकानदारों और कुछ घरों से रुपये वसूलने की बात स्वीकार कर ली.

पूछताछ में खुलासाः पटना सिटी के बायपास थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महारानी कॉलोनी इलाके में 3 सिपाही वर्दी पहनकर सरस्वती पूजा के नाम पर अवैध रूप से पैसे की उगाही कर रहे हैं. सूचना मिलते ही उन्होंने इसके लिए एक टीम का गठन किया. थाना के पदाधिकारियों को घटना की पुष्टि करने के लिए महारानी कॉलोनी भेजा गया. पुष्टि होने के बाद पुलिस ने तीनों सिपाहियों को पकड़ कर थाने लेते आई. जब उनसे पूछताछ की गई तो सभी बातें सामने आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.