ETV Bharat / state

प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने छात्र नेता को किया गिरफ्तार - पटना पुलिस ने दलित नेता अमर आजाद को किया गिरफ्तार

शनिवार को राजधानी पटना स्थित अंबेडकर हॉस्टल से पूर्ववर्ती छात्रों को खाली कराये जाने के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन मामले में पटना पुलिस ने दलित नेता अमर आजाद को गिरफ्तार कर लिया है.

दलित नेता अमर आजाद गिरफ्तार
दलित नेता अमर आजाद गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 4:12 PM IST

पटना: राजधानी पटना के प्रतिबंधित इलाके में प्रदर्शन करने के मामले में गांधी मैदान थाने की पुलिस ने दलित नेता अमर आजाद (Amar Azad Arrest) को गिरफ्तार किया है. सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पटना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

बता दें कि अंबेडकर छात्रावास (Ambedkar Hostel) को खाली कराने के विरोध में शनिवार को दलित छात्रों ने विधानसभा घेराव मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया था. जहां कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी थी. कई छात्रों को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था. दलित नेता अमर आजाद के नेतृत्व में छात्रों ने ये विरोध प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढ़ें : पटना में अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पटना पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने से मना किया था. कानून उल्लंघन करने के आरोप में दलित नेता अमर आजाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बता दें कि विरोध प्रदर्शन की वजह से शनिवार को जेपी गोलंबर पर घंटों यातायात बाधित हो गया था. मजिस्ट्रेट द्वारा कई बार समझाने के बाद भी नहीं समझने पर पुलिस ने इन छात्रों को खदेड़कर पीटा था.

बता दें कि अम्बेडकर छात्रावास खाली कराने के विरोध में 25 सितम्बर को पूरे बिहार के दलित छात्र और अम्बेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्र राजधानी में आंदोलन का एलान किया था. ऑल बिहार अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संघ के अध्यक्ष अमर आजाद ने अंबेडकर छात्रावास को खाली कराने का आदेश वापस लेने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था.

ये भी पढ़ें : आरोपी की गिरफ्तारी करने गई पटना पुलिस के साथ झड़प, गिरफ्त में परिजन

बता दें कि अंबेडकर छात्रवास को खाली करने का आदेश सरकार ने जारी किया है. आदेश में सैनिटाइजेशन कार्य का हवाला दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि छात्रावास खाली नहीं करने पर छात्रों के प्रमाणपत्र रद्द कर दिए जाएंगे. इस फरमान का छात्रावास के छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब यह राजनीतिक रंग भी ले चुका है. चिराग पासवान भी अंबेडकर छात्रावास के छात्रों के समर्थन में उतर चुके हैं.

पटना: राजधानी पटना के प्रतिबंधित इलाके में प्रदर्शन करने के मामले में गांधी मैदान थाने की पुलिस ने दलित नेता अमर आजाद (Amar Azad Arrest) को गिरफ्तार किया है. सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पटना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

बता दें कि अंबेडकर छात्रावास (Ambedkar Hostel) को खाली कराने के विरोध में शनिवार को दलित छात्रों ने विधानसभा घेराव मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया था. जहां कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी थी. कई छात्रों को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था. दलित नेता अमर आजाद के नेतृत्व में छात्रों ने ये विरोध प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढ़ें : पटना में अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पटना पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने से मना किया था. कानून उल्लंघन करने के आरोप में दलित नेता अमर आजाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बता दें कि विरोध प्रदर्शन की वजह से शनिवार को जेपी गोलंबर पर घंटों यातायात बाधित हो गया था. मजिस्ट्रेट द्वारा कई बार समझाने के बाद भी नहीं समझने पर पुलिस ने इन छात्रों को खदेड़कर पीटा था.

बता दें कि अम्बेडकर छात्रावास खाली कराने के विरोध में 25 सितम्बर को पूरे बिहार के दलित छात्र और अम्बेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्र राजधानी में आंदोलन का एलान किया था. ऑल बिहार अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संघ के अध्यक्ष अमर आजाद ने अंबेडकर छात्रावास को खाली कराने का आदेश वापस लेने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था.

ये भी पढ़ें : आरोपी की गिरफ्तारी करने गई पटना पुलिस के साथ झड़प, गिरफ्त में परिजन

बता दें कि अंबेडकर छात्रवास को खाली करने का आदेश सरकार ने जारी किया है. आदेश में सैनिटाइजेशन कार्य का हवाला दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि छात्रावास खाली नहीं करने पर छात्रों के प्रमाणपत्र रद्द कर दिए जाएंगे. इस फरमान का छात्रावास के छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब यह राजनीतिक रंग भी ले चुका है. चिराग पासवान भी अंबेडकर छात्रावास के छात्रों के समर्थन में उतर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.