ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले पटना पाइरेट्स के कैप्टन- जीत के लिए तैयार हैं हम

पटना पाइरेट्स के कैप्टन प्रदीप नरवाल ने कहा कि इस खिताब को लेकर हमारी टीम की तैयारी बहुत अच्छी है. जयपुर पिंक पैंथर से मुकाबले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

पटना
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 9:45 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग का खेल शुरू हो चुका है. पटना पाइरेट्स पर सबकी नजर टिकी हुई है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल से बातचीत की. प्रदीप नरवाल इस खिताब के जीत को लेकर पूरी तरह से आशान्वित हैं.

प्रदीप नरवाल ने कहा कि इस खिताब को लेकर हमारी टीम की तैयारी बहुत अच्छी है. हमारी टीम ने तीन में दो मैचों में जीत दर्ज की है. बेंगलुरु से भी करीबी का मुकाबला रहा . इस मुकाबले के बाद टीम ने डिफेंस को काफी मजबूत किया है.

कैप्टन प्रदीप नरवाल और साथी खिलाड़ी से बातचीत

'हमारी डिफेंस को काफी मजबूत है'
जयपुर पिंक पैंथर से होने वाले मुकाबले को लेकर प्रदीप नरवाल ने कहा कि इसके लिए हम लगातार टीम प्रैक्टिस कर रहे हैं. जयपुर की टीम से होने वाली मैच के लिए रणनीति भी बनाया है. हमारी डिफेंस को काफी मजबूत करना है. विपक्ष की टीम मैच में ज्यादा पॉइंट बना न पाए.

  • नीतू चंद्रा के बोल- लगता नहीं आगे से राजधानी में हो पाएगा #pkl2019 , पटना पाइरेट्स है मजबूत टीम https://t.co/HMhfd15gEi

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) August 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'पटना पाइरेट्स सबसे मजबूत टीम'
वहीं, पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी जांग कुन ली ने कहा कि पटना से खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. पटना पाइरेट्स टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है. इस लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी प्रदीप नरवाल भी पटना पाइरेट्स में ही हैं. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में हमारी टीम ही चैंपियन बनेगी.

पटना: प्रो कबड्डी लीग का खेल शुरू हो चुका है. पटना पाइरेट्स पर सबकी नजर टिकी हुई है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल से बातचीत की. प्रदीप नरवाल इस खिताब के जीत को लेकर पूरी तरह से आशान्वित हैं.

प्रदीप नरवाल ने कहा कि इस खिताब को लेकर हमारी टीम की तैयारी बहुत अच्छी है. हमारी टीम ने तीन में दो मैचों में जीत दर्ज की है. बेंगलुरु से भी करीबी का मुकाबला रहा . इस मुकाबले के बाद टीम ने डिफेंस को काफी मजबूत किया है.

कैप्टन प्रदीप नरवाल और साथी खिलाड़ी से बातचीत

'हमारी डिफेंस को काफी मजबूत है'
जयपुर पिंक पैंथर से होने वाले मुकाबले को लेकर प्रदीप नरवाल ने कहा कि इसके लिए हम लगातार टीम प्रैक्टिस कर रहे हैं. जयपुर की टीम से होने वाली मैच के लिए रणनीति भी बनाया है. हमारी डिफेंस को काफी मजबूत करना है. विपक्ष की टीम मैच में ज्यादा पॉइंट बना न पाए.

  • नीतू चंद्रा के बोल- लगता नहीं आगे से राजधानी में हो पाएगा #pkl2019 , पटना पाइरेट्स है मजबूत टीम https://t.co/HMhfd15gEi

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) August 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'पटना पाइरेट्स सबसे मजबूत टीम'
वहीं, पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी जांग कुन ली ने कहा कि पटना से खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. पटना पाइरेट्स टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है. इस लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी प्रदीप नरवाल भी पटना पाइरेट्स में ही हैं. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में हमारी टीम ही चैंपियन बनेगी.

Intro:पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल और टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी जांग कुन ली से ईटीवी भारत संवाददाता कृष्ण नंदन की एक्सक्लूसिव 121

पटना पाइरेट्स टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल ने बताया कि टीम की तैयारियां इस बार काफी मजबूत है. घरेलू मैदान पर होने वाले सभी मुकाबले को जीतने की कोशिश करेंगे. प्रदीप ने बताया कि सुपर टैकल ज्यादा होने के कारण बेंगलुरु से हम लोग हारे लेकिन यह भी काफी करीब का मुकाबला रहा था. इस मुकाबले के बाद टीम का डिफेंस काफी मजबूत हुआ है और उसके बाद के दोनों मैचों में जीते हैं.


Body:प्रदीप ने कहा कि आगामी जयपुर पिंक पैंथर से होने वाले मुकाबले को लेकर हमारी रणनीतियां मजबूत है. तीन-चार दिन से प्रैक्टिस चल रही है. जयपुर से मैच को लेकर रणनीति यही है कि हम अपने डिफेंस को मजबूत कर रहे हैं उनके रेडर ज्यादा पॉइंट लेकर ना जाए. टीम जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदीप नरवाल ने कहा कि जयपुर के खिलाड़ियों पर भी नजर है और उन्हें रोकने के लिए हर रणनीति बनाई जा रही है.


Conclusion:टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी जांग कुन ली ने कहा कि पटना से खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. पटना पाइरेट्स टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है. टीम के सभी खिलाड़ी बेहतर है कबड्डी के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी प्रदीप नरवाल भी इसी टीम में है. ली ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में हमारी टीम ही चैंपियन बनेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.