पटना: प्रो कबड्डी लीग का खेल शुरू हो चुका है. पटना पाइरेट्स पर सबकी नजर टिकी हुई है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल से बातचीत की. प्रदीप नरवाल इस खिताब के जीत को लेकर पूरी तरह से आशान्वित हैं.
प्रदीप नरवाल ने कहा कि इस खिताब को लेकर हमारी टीम की तैयारी बहुत अच्छी है. हमारी टीम ने तीन में दो मैचों में जीत दर्ज की है. बेंगलुरु से भी करीबी का मुकाबला रहा . इस मुकाबले के बाद टीम ने डिफेंस को काफी मजबूत किया है.
'हमारी डिफेंस को काफी मजबूत है'
जयपुर पिंक पैंथर से होने वाले मुकाबले को लेकर प्रदीप नरवाल ने कहा कि इसके लिए हम लगातार टीम प्रैक्टिस कर रहे हैं. जयपुर की टीम से होने वाली मैच के लिए रणनीति भी बनाया है. हमारी डिफेंस को काफी मजबूत करना है. विपक्ष की टीम मैच में ज्यादा पॉइंट बना न पाए.
-
नीतू चंद्रा के बोल- लगता नहीं आगे से राजधानी में हो पाएगा #pkl2019 , पटना पाइरेट्स है मजबूत टीम https://t.co/HMhfd15gEi
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) August 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नीतू चंद्रा के बोल- लगता नहीं आगे से राजधानी में हो पाएगा #pkl2019 , पटना पाइरेट्स है मजबूत टीम https://t.co/HMhfd15gEi
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) August 2, 2019नीतू चंद्रा के बोल- लगता नहीं आगे से राजधानी में हो पाएगा #pkl2019 , पटना पाइरेट्स है मजबूत टीम https://t.co/HMhfd15gEi
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) August 2, 2019
'पटना पाइरेट्स सबसे मजबूत टीम'
वहीं, पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी जांग कुन ली ने कहा कि पटना से खेलना बहुत अच्छा लग रहा है. पटना पाइरेट्स टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है. इस लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी प्रदीप नरवाल भी पटना पाइरेट्स में ही हैं. उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में हमारी टीम ही चैंपियन बनेगी.