ETV Bharat / state

पटना में करोड़ों रुपये की लागत से बना पंच शिव मंदिर, अयोध्या राम मंदिर के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा - patna news

Patna Panch Shiv Temple: पटना में करोड़ों रुपए की लागत से भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया है. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को ही इस मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. पढ़ें पूरी खबर.

धनरूआ में पंच शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
धनरूआ में पंच शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 5:11 PM IST

देखें वीडियो

पटना: एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के लोगों का इंतजार खत्म हो रहा है, वहीं उसी दिन पटना के धनरूआ के पंच शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का भी हजारों लोगों का इंतजार खत्म हो रहा है. आगामी 22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर के साथ ही धनरूआ में भव्य पंच शिव मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

पंच शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: बता दें कि धनरूआ में करोड़ों रुपए की लागत से बना पंच शिव मंदिर इन दिनों आकर्षण का केंद्र बन गया है. पटना गया फोरलेन पर बना हुआ यह मंदिर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को इंतजार है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही इसका ही उद्घाटन किया जाएगा.

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम: इस पंच शिव मंदिर में मां दुर्गा, भगवान शंकर, बजरंगबली, भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की गई है. मंदिर के संयोजक की मानें तो 20 जनवरी शनिवार को जल यात्रा मंडप प्रवेश, पंचांग वास्तु शांति और रात्रि में जिला अधिवास एवं अनादिवस होगा.

वहीं 21 जनवरी को वेदी पूजन गधा दिवस, पुष्पा दिवस, वस्त्र दिवस एवं नमाधिवास कार्यक्रम का आयोजन होगा. 22 जनवरी को यज्ञ, विधि-पूजन, मिष्ठान दिवस, घंटा पूजन, शिखर स्थापना, राज्य उपभोग नगर परिक्रमा, प्राण प्रतिष्ठा, हवन आरती एवं भंडारा का आयोजन किया जाना है.

"मंदिर बनने से काफी खुशी है. अयोध्या में जिस दिन, जिस वक्त राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होगी. उसी वक्त इस मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर मेले का भी आयोजन किया जाएगा. तीन दिन तक कार्यक्रम चलेगा."- रविंद्र सिंह, संयोजक, पंच शिव मंदिर

पढ़ें: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अक्षरा सिंह ने कहा 'राम सबके हैं', नया गाना रिलीज होने के साथ हुआ वायरल

देखें वीडियो

पटना: एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के लोगों का इंतजार खत्म हो रहा है, वहीं उसी दिन पटना के धनरूआ के पंच शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का भी हजारों लोगों का इंतजार खत्म हो रहा है. आगामी 22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर के साथ ही धनरूआ में भव्य पंच शिव मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

पंच शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: बता दें कि धनरूआ में करोड़ों रुपए की लागत से बना पंच शिव मंदिर इन दिनों आकर्षण का केंद्र बन गया है. पटना गया फोरलेन पर बना हुआ यह मंदिर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को इंतजार है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही इसका ही उद्घाटन किया जाएगा.

मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम: इस पंच शिव मंदिर में मां दुर्गा, भगवान शंकर, बजरंगबली, भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की गई है. मंदिर के संयोजक की मानें तो 20 जनवरी शनिवार को जल यात्रा मंडप प्रवेश, पंचांग वास्तु शांति और रात्रि में जिला अधिवास एवं अनादिवस होगा.

वहीं 21 जनवरी को वेदी पूजन गधा दिवस, पुष्पा दिवस, वस्त्र दिवस एवं नमाधिवास कार्यक्रम का आयोजन होगा. 22 जनवरी को यज्ञ, विधि-पूजन, मिष्ठान दिवस, घंटा पूजन, शिखर स्थापना, राज्य उपभोग नगर परिक्रमा, प्राण प्रतिष्ठा, हवन आरती एवं भंडारा का आयोजन किया जाना है.

"मंदिर बनने से काफी खुशी है. अयोध्या में जिस दिन, जिस वक्त राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होगी. उसी वक्त इस मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर मेले का भी आयोजन किया जाएगा. तीन दिन तक कार्यक्रम चलेगा."- रविंद्र सिंह, संयोजक, पंच शिव मंदिर

पढ़ें: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अक्षरा सिंह ने कहा 'राम सबके हैं', नया गाना रिलीज होने के साथ हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.