पटना: पटना नगर निगम के अंतर्गत पाटलिपुत्रा अंचल कार्यालय के वाहन चालकों के हड़ताल समाप्त हो गई है. दो दिन से अपनी मांगों को लेकर वाहन चालक हड़ताल पर थे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे आज से काम पर लौट चुके हैं.
अंचल कार्यालय में प्रदर्शन
वाहन चालक जर्जर वाहन को दुरुस्त करने, टायर, बैट्री बदलने, तीन माह के बकाए वेतन भुगतान, इपीएफ कटौती का प्रमाण, कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण देने की मांग को लेकर काम बंदकर हड़ताल पर चले गए थे. इस कारण पाटलिपुत्रा अंचल में सफाई व्यवस्था ठप पड़ गया था. वहीं, चालकों ने अपनी मांग के समर्थन में रविवार को अंचल कार्यालय पर जमकर नारे लगाए और प्रदर्शन किया.
निजी एजेंसी को मिला आदेश
वाहन चालक पाटलिपुत्रा अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से लिखित आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त करने पर राजी हुए. पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीके आजाद, भारतीय महासचिव नंदकिशोर दास ने कहा कि चालकों को दो माह का वेतन 30 जुलाई तक भुगतान करने का आदेश निजी एजेंसी को दिया गया है.
हड़ताल पर वाहन चालक
बता दें कि रविवार को पाटलिपुत्रा अंचल कार्यालय के 200 वाहन चालक अपनी मांगों के लिए निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के बाद हड़ताल पर चले गये थे. वाहन चालकों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई थी.