ETV Bharat / state

पटना: PPE किट पहनकर संक्रमितों के घरों को निगम कर्मी कर रहे सैनिटाइज - कोरोना संक्रमित

पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है. अधिकतर संक्रमित मरीजों का इलाज घर में ही हो रहा है. संक्रमित मरीजों के घरों को सैनिटाइज करने के लिए निगम कर्मी पीपीई किट पहनकर पहुंच रहे हैं.

sanitization work in patna
संक्रमित मरीज के घर को सैनिटाइज करते निगम कर्मी
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:11 PM IST

पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना से पीड़ित लोगों की मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं. वहीं, सफाई कर्मी लगातार शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

अधिकतर संक्रमित मरीज घर में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे में निगम कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. संक्रमित मरीजों के घरों को सैनिटाइज करना है. ऐसे घरों को सैनिटाइज करने के लिए निगम कर्मी पीपीई किट पहनकर जाते हैं.

sanitization in patna
सैनिटाइजेशन की तैयारी करता सफाई कर्मी.

20 हजार से अधिक लोग हैं संक्रमित
पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है. अधिकतर संक्रमित मरीजों का इलाज घर में ही हो रहा है. ऐसे में संक्रमित लोगों के घरों को सैनिटाइज करना निगम प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. इन चुनौती को स्वीकार करते हुए निगम कर्मी लगातार घरों को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

निगम प्रशासन की तरफ से जो भी निगम कर्मी संक्रमण वाले घरों को सैनिटाइज करने जाते हैं, उन्हें कोरोना से बचने के लिए पीपीई किट मुहैया कराया जाता है. जब सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो जाता है तब निगम प्रशासन की तरफ से इन्हें साबुन और सैनिटाइजर दिया जाता है ताकि वे खुद को सुरक्षित कर लें.

निगम कर्मियों का कहना है कि जब काम समाप्त हो जाता है तो हम लोग घर जाते हैं. परिवार से दूर रहकर सबसे पहले स्नान करते हैं तब परिवार वालों से मिलते हैं.

घर को सैनिटाइज कराने के लिए देनी होगी सूचना
नगर निगम के कर्मी भीम कुमार ने कहा, "जो लोग कोरोना संक्रमित होने की सूचना देते हैं, उनके घरों को हम लगातार सैनिटाइज करते रहते हैं. लोग स्थानीय पार्षद, वार्ड इंस्पेक्टर या निगम कार्यालय में फोन कर सूचना दे सकते हैं."

घरों को सैनिटाइज कराने के लिए निगम को सूचना देने पर रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि पटना नगर निगम इस मामले में मुस्तैद है. सीमा सिंह ने कहा "एक बार फोन करने पर निगम के कर्मी घर को सैनिटाइज करने के लिए पहुंच जाते हैं."

देखें रिपोर्ट

घर को सैनिटाइज कराने के लिए इन्हें देनी होगी सूचना
अपने घरों को सैनिटाइज करवाना है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद से संपर्क करना होता है. वार्ड पार्षद के कंप्लेन पर निगम कर्मी घरों को सैनिटाइज करने के लिए पहुंचते हैं. उस एरिया के वार्ड इंस्पेक्टर या फिर निगम के अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क करके भी घरों को सैनिटाइज करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट से 4 महीने पहले कोरोना ने छीन ली अरुण कुमार की जान, ऐसा रहा 1985 बैच के अधिकारी का सफर

पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना से पीड़ित लोगों की मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं. वहीं, सफाई कर्मी लगातार शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

अधिकतर संक्रमित मरीज घर में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे में निगम कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. संक्रमित मरीजों के घरों को सैनिटाइज करना है. ऐसे घरों को सैनिटाइज करने के लिए निगम कर्मी पीपीई किट पहनकर जाते हैं.

sanitization in patna
सैनिटाइजेशन की तैयारी करता सफाई कर्मी.

20 हजार से अधिक लोग हैं संक्रमित
पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है. अधिकतर संक्रमित मरीजों का इलाज घर में ही हो रहा है. ऐसे में संक्रमित लोगों के घरों को सैनिटाइज करना निगम प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. इन चुनौती को स्वीकार करते हुए निगम कर्मी लगातार घरों को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

निगम प्रशासन की तरफ से जो भी निगम कर्मी संक्रमण वाले घरों को सैनिटाइज करने जाते हैं, उन्हें कोरोना से बचने के लिए पीपीई किट मुहैया कराया जाता है. जब सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो जाता है तब निगम प्रशासन की तरफ से इन्हें साबुन और सैनिटाइजर दिया जाता है ताकि वे खुद को सुरक्षित कर लें.

निगम कर्मियों का कहना है कि जब काम समाप्त हो जाता है तो हम लोग घर जाते हैं. परिवार से दूर रहकर सबसे पहले स्नान करते हैं तब परिवार वालों से मिलते हैं.

घर को सैनिटाइज कराने के लिए देनी होगी सूचना
नगर निगम के कर्मी भीम कुमार ने कहा, "जो लोग कोरोना संक्रमित होने की सूचना देते हैं, उनके घरों को हम लगातार सैनिटाइज करते रहते हैं. लोग स्थानीय पार्षद, वार्ड इंस्पेक्टर या निगम कार्यालय में फोन कर सूचना दे सकते हैं."

घरों को सैनिटाइज कराने के लिए निगम को सूचना देने पर रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि पटना नगर निगम इस मामले में मुस्तैद है. सीमा सिंह ने कहा "एक बार फोन करने पर निगम के कर्मी घर को सैनिटाइज करने के लिए पहुंच जाते हैं."

देखें रिपोर्ट

घर को सैनिटाइज कराने के लिए इन्हें देनी होगी सूचना
अपने घरों को सैनिटाइज करवाना है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद से संपर्क करना होता है. वार्ड पार्षद के कंप्लेन पर निगम कर्मी घरों को सैनिटाइज करने के लिए पहुंचते हैं. उस एरिया के वार्ड इंस्पेक्टर या फिर निगम के अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क करके भी घरों को सैनिटाइज करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट से 4 महीने पहले कोरोना ने छीन ली अरुण कुमार की जान, ऐसा रहा 1985 बैच के अधिकारी का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.