पटनाः राजधानी में नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के कर्मचारियों की हड़ताल का आज 8 वां दिन है. पूरे शहर में कचरे का अंबार लग गया है. सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब तक हड़ताल पर डटे हुए हैं. आज पटना नगर निगम के दर्जनों हड़ताली कर्मचारी उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. लेकिन उपमुख्यमंत्री के मौजूद नहीं होने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ेंः कचरे के ढेर पर नजर आएगा शहर! अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हजारों दैनिक सफाई कर्मी
उपमुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे पटना नगर निगम के कर्मचारियों का साफ-साफ कहना है कि हम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. 10 साल से ज्यादा समय से हम लोग नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार नहीं सुन रही है. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक हम लोग हड़ताल पर बने रहेंगे.
'सरकार हम लोगों को धोखा दे रही है और बार-बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है. कोर्ट के आदेश के बावजूद भी हम लोगों का नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है जो कि गलत है. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी, हम हड़ताल पर बने रहेंगे.'- कन्हैया प्रसाद मिश्र, नगर निगम के कर्मचारी
'गलत अफवाह फैलाकर कहा जा रहा है कि नगर निगम की हड़ताल टूट गई है. ऐसा कुछ नहीं है. हम लोग सारे कर्मचारी एकजुट होकर हड़ताल पर बने हुए हैं. जब तक सरकार हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं करती, हम लोग ऐसे ही हड़ताल पर रहेंगे.'- चंदन कुमार, सुपरवाइजर, पटना नगर निगम
कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग उप मुख्यमंत्री से मिलने आए थे. लेकिन आज उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. हम लोग चाहते हैं कि हमारी मांगें पूरी की जायें. कोर्ट ने भी यही आदेश दिया है लेकिन सरकार में बैठे अधिकारी हमारी बात को अनसुना कर रहे हैं, जो कि गलत है.
ये भी पढ़ेंः हड़ताल के सातवें दिन सड़कों पर कूड़े का कब्जा, दुर्गंध से लोग परेशान
आपको बता दें कि सोमवार को नगर आयुक्त से कर्मचारी नेताओं की बातचीत हुई थी. ऐसा माना जा रहा था कि अब हड़ताल टूट जाएगी. लेकिन नगर निगम के हड़ताली कर्मचारी फिर से सड़क पर उतर गए हैं. वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें जब तक नियमितीकरण नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल पर बने रहेंगे. इसी सिलसिला में नगर निगम के दर्जनों कर्मचारी आज उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से भी मिलने उनके आवास पर गए थे.