पटना: बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पटना नगर निगम विशेष पहल कर रहा है. इसी कड़ी में गार्बेज फ्री सिटी को लेकर स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया. कुछ दिनों आर ब्लाॅक स्थित क्रिकेट एवं बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और महापौर सीता साहू ने किया था. यह पहली बार है कि पटना नगर निगम ने न सिर्फ बेकार पड़े जगह का बेहतर इस्तेमाल किया है, बल्कि खेल के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी आम जनों तक पहुंचाया जा रहा है.
स्वच्छता लीग के लिए बनाई गई छह टीम : क्रिकेट और बैडमिंटन के लिए पार्षद और नगर निगम पदाधिकारी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कर्मी, मीडिया प्रतिनिधि और सफाई कर्मी की टीम तैयार की गई है. कुल 6 टीमों के बीच ये मैच आयोजित होगी. छह टीमों में मेयर इलेवन, काउंसलर सुपरकिंग्स, नगर निगम नाईट राइडर्स, जीएफसी अचीवर्स, स्मार्ट सिटी चैलेंजर्स, स्वच्छ्ता वारियर्स ( मीडिया) शामिल हैं. पटना स्वच्छता लीग में क्रिकेट के लिए 6 सदस्य और बैडमिंटन के लिए चार सदस्य टीम शामिल होंगे.
क्रिकेट में मेयर इलेवन ने मीडिया टीम को हराया : शनिवार को क्रिकेट के हुए पहले लीग मुकाबले में मेयर 11 की टीम ने स्वच्छता वॉरियर्स (मीडिया) को दो विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया की टीम ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 93 रन बनाए वहीं मेयर 11 की टीम ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया. मीडिया टीम के खिलाड़ियों ने तीन विकेट चटकाए. इस मौके पर पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि जिस प्रकार एक बेकार पड़ी जगह पर बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट पिच तैयार किया गया है.
"आज जैसे इस जगह पर मैच हो रहा है. उसी प्रकार शहर को खूबसूरत बनाना है और स्वच्छता कायम रखना है. स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को बेहतर रैंक प्राप्त हो और लोग स्वच्छता कायम रखने के लिए जागरूक हो. इस उद्देश्य से यह स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है. लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि पटना की ब्यूटी कायम रखना पटना वासियों की हीं ड्यूटी है." - अनिमेष पराशर, नगर आयुक्त
ये भी पढ़ें : Navratri 2023: पूजा पंडालों में स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक, पटना नगर निगम की लोगों से अपील