पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित एएन काॅलेज में नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना (Patna Municipal Corporation Election Counting ) चल रही है. पिछले 28 दिसंबर को नगर निगम का दूसरे चरण का चुनाव हुआ था. इसमें मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला हो रहा. परिणाम की घोषणा के साथ जिन प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बंध रहा है, उनके चेहरे पर खुशी की चमक दिख रही है. वहीं हारने वाले निराश मन से काउंटिंग हाॅल से निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा पटना का मेयर? : सीता साहू आगे, मजहबी से कांटे की टक्कर, देखें अपडेट
मतगणना केंद्र के बाहर जमा है समर्थकों का हुजूमः अब तक के मतगणना के दौरान कई प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराई, तो वहीं कई प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ रहा है. एएन कॉलेज में के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम जमा हो गया है, जो बस किसी तरह अपने उम्मीदवार का हाल जानने में लगे हैं कि काउंटिंग में उनकी स्थिति क्या है. जीते प्रत्याशियों की नाम की घोषणा होते के साथ समर्थक नारेबाजी शुरू कर दे रहे हैं. इसके बाद जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों के साथ अपने प्रत्याशी को लेकर यहां से निकल रहे हैं.
एएन काॅलेज के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजामः मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है. काफी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है. जिला प्रशासन के द्वारा एएन कॉलेज के बाहर डिस्प्ले लगाया गया है. इससे सभी लोगों को पता चल सके कि कौन कितने वोट से आगे चल रहा है. किसको कितना वोट आया है. इसी दौरान वार्ड नंबर 22 से जीत दर्ज करने वाली अनीता देवी ने तीसरी बार बाजी मारी. उनका साफ तौर से कहना है कि हमने जो काम किया है, उसके बदौलत मुझे जनता ने तीसरी बार चुना है. हालांकि इस बार काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी जीत दर्ज कराई है.
"मैंने काम किया तो मुझे जीत मिली. यह जीत जनता की जीत है. जनता ने मुझे पूरा साथ दिया. मुझे ने जनता ने तीसरी बार वार्ड 22 से चुना है. इसका मतलब साफ है कि मैं जनता की उम्मीद पर अपने काम के बदौलत अबतक खरी उतरी हूं"- अनीता देवी, विजयी प्रत्याशी, वार्ड नंबर 22
सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम : राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लाइव वेबकास्टिंग व्यवस्था की गई है. मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर ओसीआर टेक्नोलॉजी स्थापित किया गया है. मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी करायी जा रही है.
कौन बनेगा पटना का मेयर?: साथ सीता साहू निवर्तमान मेयर प्रत्याशी हैं. उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. क्योंकि डॉक्टर मजहबी भी उनको कांटे का टक्कर दे रही हैं. सीता साहू को भाजपा का सपोर्ट है इसलिए सीता साहू के लिए चुनाव जीतना प्रतिष्ठा का प्रश्न है. वहीं डॉक्टर मजहबी को आरजेडी का सपोर्ट है. मजहबी के लिए भी यह चुनाव जीतना काफी अहम होगा क्योंकि आरजेडी सरकार में है.