पटना: पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण (Cleanliness Survey in Patna) के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी है. प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा उठाव एवं सफाई के साथ आम जनों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब एक और कदम उठाते हुए पटना नगर निगम द्वारा सभी जीवीपी प्वाइंट पर ब्लैक बोर्ड लगाया जा रहा है. तीन दिसंबर से सभी जीवीपी प्वाइंट पर ब्लैक बोर्ड लगने शुरू हो जाएंगे. इन ब्लैक बोर्ड पर खुले में कचरा फेंकने वाले घरों, दुकानों एवं संस्थानों का नाम अंकित होगा. पटना नगर निगम की टीम माला पहनाकर उनको सम्मानित करेगी.
इसे भी पढ़ेंः नारी शक्ति के हाथों में अब शहर की जिम्मेदारी, बड़ी बड़ी मशीनों से चुटकी में कर रहीं काम
मिशन 26 जनवरीः पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत स्वच्छ अंचल, जोन एवं वार्ड का चयन किया जा रहा है. नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मिशन 26 जनवरी के लिए बैठक कर दिशा निर्देश भी दिया गया. पांच दिसंबर से वार्डों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, जोनल एवं जागरूकता टीम के साथ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा.
वार्डों में जागरूकता अभियानः पटना नगर निगम द्वारा सभी 75 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए चार तिथियां भी तय की गई है. कुल 19 जोन में बंटे वार्डों के अनुसार सभी वार्डों को कवर किया जाएगा. पांच दिसंबर से यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इस दिन 19 वार्ड को कवर किया जाएगा. 19 दिसंबर को अन्य 19 वार्ड को कवर किया जाएगा. इसी तरह दो जनवरी, 16 जनवरी को भी अभियान चलेगा.
इसे भी पढ़ेंः पटना में यहां आकर प्लास्टिक का कचड़ा डालिए.. साथ ले जाइए आकर्षक कूपन
मुख्यालय स्तर पर होगी समीक्षाः मिशन 26 जनवरी के लिए नगर प्रबंधक, जोनल एवं वार्ड स्तर पर टीम बनाई गई है. इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर भी इन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन किया गया है जो इनके प्रति दिन के क्रियाकलापों की समीक्षा करेगी. इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट भी ली जाएगी. गौरतलब है कि 26 जनवरी को इस प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.