पटनाः मेट्रो रेल परियोजना राजधानी पटना वासियों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. लंबे समय से इंतजार के बाद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योजना का शुभारंभ तो हुआ लेकिन अब तक परियोजना को गति नहीं दी जा सकी है. केंद्र सरकार से भी अपेक्षित सहयोग हासिल नहीं हो रहा है. क्योंकि इस बार के बजट में भी मेट्रो रेल परियोजना को लेकर केंद्र की सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई.
इसे भी पढ़ेंः पटना मेट्रो का कार्य अगले 5 वर्षो के अंदर पूरा हो जाएगा : CM नीतीश
22 सितंबर 2020 को हुआ शुभारंभ
पटना मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने 133 65.77 करोड़ का अनुमोदन प्रदान किया. पटना मेट्रो रेल परियोजना के अनुमोदन के उपरांत मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड का गठन भी हुआ. मेट्रो रेल निर्माण से संबंधित कार्यान्वयन करने के लिए डिपाजिट टर्न पर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को दिया गया. 22 सितंबर 2020 को सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य का शुभारंभ भी किया.
60% राशि लिया जाएगा ऋण
आपको बता दें कि परियोजना में लागत का 20% राशि बिहार सरकार वहन करेगी. वहीं 20% राशि केंद्र की सरकार देगी, और शेष 60% राशि जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी द्वारा ऋण लिया जाएगा.दानापुर-मीठापुर-खेमनीचक तक कोरिडोर वन का निर्माण होगा. इसमें 7.39 किलोमीटर ऊपरी गामी यानी एलिवेटेड होगा. और भूमिगत 10. 5 4 किलोमीटर होगा इस प्रकार कुल 17 .9 3किलोमीटर में कोरिडोर वन बनेगा. वहीं कॉरिडोर टू में पटना जंक्शन-गांधी मैदान-पाटलिपुत्र-आईएसबीटी शामिल हैं. 14.56 किलोमीटर के इस कॉरिडोर में कुल 6. 63 किलोमीटर ऊपरीगमी और 7.92 किलोमीटर भूमिगत होगा. कोरिडोर वन में जहां 14 स्टॉपेज होंगे, वहीं कोरिडोर टू में भी 14 स्टॉपेज तय किए गए हैं.
![राजद प्रवक्ता शक्ति यादव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-metrorail-9021852_03042021232617_0304f_1617472577_1082.jpg)
इसे भी पढ़ेंः सुस्त पड़ा है पटना मेट्रो का निर्माण कार्य, नगर विकास मंत्री ने कोरोना वायरस के सिर फोड़ा ठीकरा
सरकार को तकनीकी परेशानी
भूमिगत स्टेशन डेवलप करने में सरकार को तकनीकी परेशानी आ सकती है. राजधानी पटना में सोन नदी के रिफ्ट हैं, और रुकनपुरा राजा बाजार पटना चिड़ियाघर विकास भवन विद्युत भवन और पटना स्टेशन में भूमिगत स्टेशन बनाए जाने की योजना है. आपको बता दें कि लोहिया चक्रपथ जमीन के अंदर से इसलिए नहीं बनाया जा सका कि तीन से चार बार निर्माण के दौरान धसान की घटना हुई. इन इलाकों में सरकार के लिए भूमिगत निर्माण बड़ी चुनौती होगी.
![जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-metrorail-9021852_03042021232617_0304f_1617472577_91.jpg)
केन्द्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं
महत्वपूर्ण बात ये भी है कि केंद्र की सरकार से मेट्रो रेल परियोजना में बिहार सरकार को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है. इस बार के बजट में 100000 रूपये के प्रावधान किए गए हैं. जिस कारण से परियोजना पर ब्रेक लगता दिख रहा है.
परियोजना पर सियासी घमासान
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार सिर्फ जनता को लॉलीपॉप देने का काम करती है. चुनाव के दौरान वादे तो किए गए, लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद डबल इंजन की सरकार ने परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान ही विकास है. और कई बड़ी परियोजनाओं को सरकार ने पूरा किया है. मेट्रो रेल परियोजना भी समय पर पूरी होगी.
![विधान पार्षद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-metrorail-9021852_03042021232617_0304f_1617472577_911.jpg)
परियोजना पर चल रहा काम
"विपक्ष को सिर्फ नकारात्मक राजनीति करनी है मेट्रो परियोजना पर काम चल रहा है केंद्र और बिहार की सरकार की मंशा यह है कि पटना की घनी आबादी है और परियोजना के दौरान लोगों को कम से कम नुकसान हो । मेट्रो परियोजना पर काम जारी है और समय से पूरा भी कर लिया जाएगा" - देवेश कुमार, भाजपा नेता व विधान पार्षद
सरकार के सामने कई चुनौतियां
![अजीत कुमार नयन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-metrorail-9021852_03042021232617_0304f_1617472577_659.jpg)
"फिलहाल मेट्रो बिहार के लिए दूर की कौड़ी है. बिहार सरकार के सामने तीन बड़ी चुनौतियां है. पहला तो यह किस जमीन के अंदर का सरकार के पास कोई नक्शा नहीं है. दूसरा बिहार सरकार को अतिक्रमण की समस्या से जूझना होगा और तीसरा ऊपर से मेट्रो ले जाने के क्रम में बिजली के तार को भी शिफ्ट करना पड़ेगा .सबसे अहम समस्या यह है कि बिहार में अलग-अलग विभागों के बीच सामंजस्य का घोर अभाव है और ऐसे में समय पर मेट्रो रेल परियोजना पूरा होगा इसकी संभावना कम है" - अजीत कुमार नयन (नेक आफ इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर और तकनीकी विशेषज्ञ)