पटना: खरमास मास की समाप्ति के बाद शुभ मुहूर्त देखकर मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला. इस मौके पर पूरा नगर निगम परिसर को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था. जिसकी वजह से पटना नगर निगम परिसर बदला-बदला सा दिख रहा था. मेयर और डिप्टी मेयर ने पदभार संभालने के क्रम में जैसे ही कार्यालय पहुंची, वहां उपस्थित वार्ड पार्षदों से लेकर के उनके समर्थकों ने फूल माला से उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election : पटना में पार्षदों और मेयर ने ली शपथ, सीता साहू बोलीं- 'स्मार्ट बनेंगे जिलावासी'
मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर ने संभाला पदभार: कुर्सी संभालने के दौरान मेयर सीता साहू भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के मतों से मैं फिर से मेयर पद पर बनी हूं. पदभार लेने के क्रम में मेयर और डिप्टी मेयर के साथ वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे. वार्ड पार्षदों ने मेयर और डिप्टी मेयर को बुके देकर स्वागत किया. बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. वहीं मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने एक दूसरे से गले मिलकर खुश हुई और बधाई दी.
"शहर की दशा और दिशा को पूरी तरह से बदला जाएगा. शहर में स्वच्छता के लिए विशेष रूप से कार्य किए जाएंगे और कार्य शुरू भी हो गए हैं. मेरे कार्यकाल के दौरान जो काम अधूरा है उसको मैं हर हाल में पूरा करूंगी. जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगी. मख्य रूप से स्वच्छता और जलजमाव पर काम किया जाएगा."- सीता साहू, मेयर, पटना नगर निगम
"शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त और शहर में जगह-जगह शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. स्वास्थ्य, सड़क, गंदगी और जलजमाव जैसी समस्याओं पर हम और मेयर दोनों मिलकर काम करेंगे. जिससे कि राजधानी स्वच्छता सर्वेक्षण में भी आगे बढ़े और लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. लोगों की जो भी शिकायत होगी, उसका निवारण किया जाएगा."- रेशमी चंद्रवंशी, डिप्टी मेयर, पटना नगर निगम