पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) आने के बाद संक्रमण (Infection) से बचाव को लेकर बिहार (Bihar) के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दे दिया गया. हालांकि मंदिरों में बैठकर पूजा-अर्चना करने पर अभी भी पूरी तरह से छूट नहीं है.
ये भी पढ़ें:हनुमानगढ़ी अयोध्या ने पटना महावीर मंदिर पर किया दावा
गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना माहामारी को देखते हुए भारत सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार ने भी लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके बाद धीरे-धीरे सभी जगह खोलने के आदेश शुरू हो गए. उसी कड़ी में बुधवार को हुई बैठक में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का भी निर्देश दे दिया गया.
मंदिर खुलने के बाद पटना के हनुमान मंदिर में भक्त बजरंगबली का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि आज मंदिर में कम संख्या में लोग दिखे. मंदिर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घेरा बनाया गया है. जिससे भक्त कतारबद्ध होकर दो गज की दूरी का पालन करते हुए बजरंगबनी का दर्शन कर सकें. मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी गई.
लोगों ने बताया कि मंदिर बंद होने के कारण दर्शन नहीं हो पा रहा था लेकिन आज से मंदिर खुलने की सूचना मिलने के बाद यहां दर्शन करने पहुंचे हैं. वहीं महावीर मंदिर ट्रस्ट के महासचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सरकार के सारे गाइडलाइन को पालन करते हुए आज से मंदिर खोल दिए गए हैं और तमाम प्रशासनिक व्यवस्था भी यहां की गई है.
ये भी पढ़ें:कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी