पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार की बीती रात पटना जंक्शन पर कार्यरत टीटी समीर कुमार चंद्रवंशी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इससे पटना जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मियों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- बिहार से एम्स पहुंचा परिवार, नहीं मिला इलाज
पटना जंक्शन पर 2 दिन पहले ईटीवी भारत में दिखाया था कि यात्रियों के साथ 6 टीटी संक्रमित पाए गए हैं. उन सभी टीटी को दानापुर रेलवे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. गुरुवार की रात एक टीटी की हालत नाजुक होते देख डॉक्टरों ने उसे पटना एम्स में भर्ती कराया. जहां पर उनकी मौत हो गई.
टीटी की मौत के बाद पटना जंक्शन पर दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, जंक्शन पर कुछ कार्यरत टीटी अपनी ड्यूटी पर हाजिर हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का दर्द दोबारा नहीं सहना चाहते प्रवासी, दरभंगा लौटे मजदूरों ने सुनाई दास्तां
लगातार बढ़ी रही संक्रमितों की संख्या
बता दें कि बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही अब कोरोना से मरने की खबर भी सामने आने लगी है और पटना जंक्शन से रेल कर्मचारी भी संक्रमित होते जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक आज भी पटना जंक्शन पर कार्यरत तीन रेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.