पटनाः राजधानी पटना के जगजीवन राम सभागार में मुक्ता युवा परिषद की ओर से एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने युवाओं के मेंटल हेल्थ, उम्र के साथ-साथ आने वाली सेक्सुअल प्रॉब्लम और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की जॉब अपॉर्चुनिटी पर विस्तार से चर्चा की. मुक्ता युवा परिषद के संवाद बिहार हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेंद्र चौबे ने बताया कि यह सेमिनार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
क्या था उद्देश्यः पहला सत्र शिक्षा का रहा. दूसरे सत्र में मेंटल और सेक्सुअल हेल्थ पर चर्चा की गयी. काफी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. पहले सत्र में जब शिक्षा की बात की गई तो शिक्षा प्राप्त कर अधिकांश युवाओं ने सरकारी नौकरी में रुचि की बात कही. हालांकि सरकारी नौकरी में क्या करना चाहते हैं अभी तक युवा तय नहीं कर पाए हैं. यह सामान्य सी स्थिति है और यही जब चाहत होती है सिर्फ सरकारी नौकरी की. और क्या करना है नहीं पता चलता. जब नौकरी मिल जाती है तो कम पसंद नहीं आता और यह उन्हें तनाव में डाल देता है.
सेक्सुअल हेल्थ पर दी जानकारीः योगेंद्र चौबे ने बताया कि सेक्सुअल हेल्थ और मेंटल हेल्थ पर युवाओं से विस्तार से बातें की गई. प्रयास यह रहा कि उनकी समझ बेहतर की जाए और उनके तनाव को दूर किया जाए. मेंस्ट्रूअल प्रॉब्लम किस प्रकार की होती हैं और इस समय कैसे और किससे सहायता प्राप्त कर सकते हैं. यौन संबंधी समस्याएं हैं तो उसके संदर्भ में कहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं. तमाम जानकारी साझा की गई है.
इन लोगों ने किया कॉलः प्रबंधन में शामिल प्रोजेक्ट एसोसिएट दीपक कुमार ने बताया कि संवाद एचआईवी हेल्पलाइन पर कुल कॉल 24673 (अप्रैल से नवंबर) आये. सबसे ज्यादा कॉल पटना, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, अररिया से रहे. जिसमें 76% पुरुष और 24% महिला कॉलर की संख्या रही. पिछले 3 वर्षों में महिला कॉलर की संख्या 11% से बढ़कर 24% हो गई है. कुल 17619 विवाहित कॉलर, 6288 अविवाहित कॉलर रहे. सबसे अधिक निरक्षर लोगों ने कॉल किया, जिनकी संख्या 6514 हैं और व्यवसाय के अनुसार क्रमश: गृहिणी 3553, विद्यार्थी 3490 ने कॉल किया.
इसे भी पढ़ेंः इंटेलिस्मार्ट लगाएग दक्षिण बिहार में 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएगा, अगले माह से शुरू होगा काम
इसे भी पढ़ेंः शहर में जगह-जगह बनाया गया है रैन बसेरा, अब खुले आसमान के नीचे नहीं ठिठुरेंगे बेघर और असहाय लोग