पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह के खिलाफ दायर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की है. अनंत सिंह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया. जस्टिस अश्विनी कुमार सिंह की एकल पीठ ने अनंत सिंह की याचिका पर सुनवाई की. बता दें कि यह केस उनके घर से अवैध एके 47 बरामदगी के मामलें में बाढ़ थाने में दर्ज किया गया था.
मोकामा के विधायक अनंत सिंह पटना हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर कर बाढ़ थाना कांड संख्या 389/19 की जांच सीबीआई से करने की गुहार लगाई है. अर्जी में कहा गया है कि जदयू से जुड़े कई बड़े नेता के इशारे पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यही नहीं उनकी जान के दुश्मन के साथ मिल कर नेता सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रहे है.
ये भी पढ़ें - अनंत सिंह ने फिर लिया CM नीतीश और ललन सिंह का नाम, कहा- जो साजिश कर रहे हैं, वो भुगतेंगे
5 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
याचिका में अनंत सिंह ने कहा है कि जदयू के कई बड़े नेता के साथ उनके विपक्षीगण हैं. उनलोगों के पास एके 47 जैसे खतरनाक हथियार हैं. इससे संबंधित कई फोटो भी याचिका में संलग्न किया गया है. याचिका में दो सांसद, राज्य सरकार के एक मंत्री के अलावा एक आईपीएस पुलिस अधिकारी और एक थानाध्यक्ष पर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों पर नेताओं के इशारे पर झूठे मुकदमे में फंसाने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि मामले में अगली सुवनाई 5 दिसंबर को होगी.