पटना: दुर्गा पूजा अवकाश के बाद आज से पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) खुल रहा है. आज से सामान्य रूप से अदालती कामकाज शुरू हो रहा है. वहीं, बीते दिनों चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने सात नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. आज से ये सात नवनियुक्त न्यायाधीश भी मामलों की सुनवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें - पटना हाईकोर्ट में 7 नए जजों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय करोल के साथ जस्टिस राजन गुप्ता डिवीजन बेंच में बैठकर मामलों की सुनवाई करेंगे. जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह के साथ जस्टिस ए एम बदर डिवीजन बेंच में क्रिमिनल मामलों पर सुनवाई करेंगे. जस्टिस विकास जैन के साथ जस्टिस पी बी बजनथ्री डिवीजन बेंच में मामलों की सुनवाई करेंगे.
छह नए जज जस्टिस नवनीत कुमार पांडे, जस्टिस सुनील कुमार पंवार, जस्टिस संदीप कुमार, जस्टिस पूर्णेन्दु सिंह, जस्टिस सत्यव्रत वर्मा और जस्टिस राजेश कुमार वर्मा की सिंगल बेंच अग्रिम जमानत और अन्य जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
यह भी पढ़ें - कोरोना का असर: 2020 में पटना हाइकोर्ट में मात्र 51637 केस का ही हो पाया निपटारा