ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट के वकील ने बिल्डर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

राजधानी पटना में बिल्डरों की मनमानी (arbitrariness of builders in Patna) बढ़ती जा रही है. लगातार ग्राहकों को जमीन और फ्लैट देने के नाम पर चूना लगाया जा रहा है. आरोप है कि मामला दर्ज होने के बावजूद स्थानीय पुलिस बिल्डरों पर कोई कार्रवाई नही करती है. इसी मामले को लेकर हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. जानिए क्या है पूरा मामला...

हाई कोर्ट के वकील का पटना पुलिस पर बड़ा आरोप
हाई कोर्ट के वकील का पटना पुलिस पर बड़ा आरोप
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:41 AM IST

हाई कोर्ट के वकील का पटना पुलिस पर बड़ा आरोप

पटना: पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील एसके मिश्रा (Senior Advocate SK Mishra Patna High Court) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना पुलिस पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. दरअसल ये मामला दानापुर का है. जहां के ऋषभ सिन्हा ने चाइल्ड होम्स बनाकर कई लोगों के साथ जमीन और फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी की है. उन्ही पीड़ितों में से हाईकोर्ट के अधिवक्ता एसके मिश्रा भी हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने कुर्की जब्ती के साथ-साथ गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है लेकिन अभी तक आरोपी पर दानापुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें- पटना में 24 दिसंबर को होगा I-GLAM का ब्यूटी पीजेंट, स्लम के बच्चे भी रैंप पर दिखाएंगे जलवा

अधिवक्ता ने पुलिस पर लगाया आरोप: अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से ऋषभ सिन्हा और उनकी सहयोगी सुमिरन कुमारी लगातार प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट से कई बार उनके नाम का वारंट भी निकला है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. उन्होंने मांग की है कि ऋषभ सिन्हा और सुमिरन कुमारी की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस कांड में जो पुलिस पदाधिकारी उसका सहयोग कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई हो.

पिछले दिनों ही कंपनी पर हुई कार्रवाई: वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि पिछले दिनों ही 'यूथ हूं' प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के अकाउंट को भी सीज किया गया. यह कंपनी ऋषभ सिन्हा की ही थी. फिर भी पुलिस की मिलीभगत से कंपनी बनाकर प्लॉट बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी तक से गुहार लगाई है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है.

"आज एक वकील के साथ जो हो रहा है. इसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम आदमी को ऐसे ठगी के मामले में कितना न्याय मिलता होगा. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अब मीडिया से उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा "- एसके मिश्रा, वरिष्ठ वकील, पटना हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर कोर्ट में वकील की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप, जज साहब पर पिस्तौल तानने का है आरोप

हाई कोर्ट के वकील का पटना पुलिस पर बड़ा आरोप

पटना: पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील एसके मिश्रा (Senior Advocate SK Mishra Patna High Court) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना पुलिस पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. दरअसल ये मामला दानापुर का है. जहां के ऋषभ सिन्हा ने चाइल्ड होम्स बनाकर कई लोगों के साथ जमीन और फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी की है. उन्ही पीड़ितों में से हाईकोर्ट के अधिवक्ता एसके मिश्रा भी हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने कुर्की जब्ती के साथ-साथ गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है लेकिन अभी तक आरोपी पर दानापुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें- पटना में 24 दिसंबर को होगा I-GLAM का ब्यूटी पीजेंट, स्लम के बच्चे भी रैंप पर दिखाएंगे जलवा

अधिवक्ता ने पुलिस पर लगाया आरोप: अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से ऋषभ सिन्हा और उनकी सहयोगी सुमिरन कुमारी लगातार प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट से कई बार उनके नाम का वारंट भी निकला है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. उन्होंने मांग की है कि ऋषभ सिन्हा और सुमिरन कुमारी की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस कांड में जो पुलिस पदाधिकारी उसका सहयोग कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई हो.

पिछले दिनों ही कंपनी पर हुई कार्रवाई: वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि पिछले दिनों ही 'यूथ हूं' प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के अकाउंट को भी सीज किया गया. यह कंपनी ऋषभ सिन्हा की ही थी. फिर भी पुलिस की मिलीभगत से कंपनी बनाकर प्लॉट बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी तक से गुहार लगाई है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है.

"आज एक वकील के साथ जो हो रहा है. इसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम आदमी को ऐसे ठगी के मामले में कितना न्याय मिलता होगा. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अब मीडिया से उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा "- एसके मिश्रा, वरिष्ठ वकील, पटना हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर कोर्ट में वकील की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप, जज साहब पर पिस्तौल तानने का है आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.