पटना: बिहार में भी पुरानी पेंशन लागू करने की मांग अब लगातार उठने लगी है. कुछ दिन पहले सचिवालय कर्मी ने प्रदर्शन किया था. आज (शुक्रवार) हाईकोर्ट में काम करने वाले कर्मियों ने हाईकोर्ट के मुख्य द्वार पर पुरानी पेंशन लागू करने के मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हाईकोर्ट कर्मियों ने सरकार से जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना बिहार में भी लागू करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :बिहटा PHC पर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया हड़ताल, सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग
पटना में हाईकोर्ट कर्मियों ने किया प्रदर्शन: हाईकोर्ट कर्मियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना नहीं लागू होने से कई ऐसे लाभ हैं, जो सरकारी सेवकों को नहीं मिल पा रहा है. खासकर जिन सरकारी सेवकों की मृत्यु अपने काम के दौरान हो गई थी उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पेंशन लागू किया जाए ताकि हमलोगों को बुढ़ापे का सहारा मिल सके. अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तो हम आगे इससे उग्र प्रदर्शन करेंगे.
सभी राज्यकर्मी पुरानी पेंशन की कर रहे मांग: हाई कोर्ट कर्मी अक्षय कुमार का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना पर सरकार को विचार करना होगा क्योंकि एनपीएस का हम लोग शुरू से विरोध करते रहे हैं. अभी भी हमारा विरोध जारी है. उनसे जब पूछा गया कि सिर्फ हाई कोर्ट कर्मी ही पुरानी पेंशन योजना को लेकर मांग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सभी सरकारी सेवक इसकी मांग कर रहे हैं. सभी राज्यकर्मी हमलोग के मांग के साथ आएंगे ये हमारा विश्वास है.
"हम लोगों को एनपीएस नहीं चाहिए. उसका हम लोग विरोध कर रहे हैं. पुरानी पेंशन योजना फिर से बिहार में लागू होना चाहिए."- अभिनव कुमार, हाईकोर्ट कर्मी
"हम लोग पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के मांग को लेकर आज सड़क पर उतरे कर प्रदर्शन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर सरकार को हमारी मांग के बारे में विचार करना होगा."- ओंकार झा, हाईकोर्ट कर्मी
हाईकोर्ट कर्मियों ने पुरानी पेंशन योजना की मांग की: हाईकोर्ट कर्मी अक्षय कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना नहीं लागू कर सरकार घर घर के विभेद कर रही है. वहीं प्रदर्शन कर रही कविता आनंद ने कहा की पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर हम महिला भी सड़क पर उतरे हैं. सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द इसे लागू करे. वहीं हाई कोर्ट कर्मी विश्वजीत कुमार का कहना है की अन्य राज्यों में लागू की गई है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारी सरकार आयेगी तो पुराने पेंशन योजना लागू होगी. अब इनको हमलोगों के मांग पर विचार करना चाहिए ये बहुत जरूरी है.