पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court On Corona) ने राज्य में चल रहे पोर्टल के मामले पर सरकार के हलफनामे पर असंतोष व्यक्त किया है. चीफ जस्टिस (Chief Justice) संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए फिर से विस्तृत हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़ों पर ईटीवी भारत से मंगल पांडेय ने झूठ बोला था? अब सच आया सामने
कल पेश होगी रिपोर्ट
राज्य के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी ने कोर्ट को बताया कि वे इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक कर कल रिपोर्ट पेश करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Death Toll: संशोधित आंकड़ों पर भड़का विपक्ष, कहा- 'हेराफेरी कर जनता को ठग रही नीतीश सरकार'
मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी
आईटी सचिव संतोष कुमार मल्ल ने आज कोर्ट को हलफनामा दायर कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोर्टल के कार्य करने के मामले में अध्ययन करने के लिए तकनीकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. साथ ही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा था.
संशोधन के बाद बदले आंकड़ें
सरकार के मुताबिक कोरोना की दोनों लहरों के दौरान 5424 मौतें हुईं. लेकिन, जब पटना हाईकोर्ट ने सरकार पर दबाव डाला और पंचायत स्तर पर मौत की गणना कर रिपोर्ट देने को कहा, तब चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए.
मौत के आंकड़े को रिवाइज करने के बाद कुल 3951 अन्य लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है. जिसके बाद दोनों लहर में मृतकों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है.
आज राज्य के मुख्य सचिव की ओर से कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के संबंध में आंकड़े पर हलफनामा दायर किया गया. सभी जिलों से इसकी पूरी रिपोर्ट आ गई है.
हलफनामा पर कोर्ट असंतुष्ट
- हलफनामा में बताया गया कि 7 जून 2021 को कोविड-19 के 5424 पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है.
- 8 जून 2021 को संशोधित रिपोर्ट में इनकी संख्या 9375 बताई गई.
- राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस तरह से मौत के आंकड़े अचानक बढ़ने के मामले की जांच की जा रही है.
- इस मामले में जो भी दोषी और जिम्मेदार होंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- इस मामले पर कल भी सुनवाई जारी रहेगी.
कोर्ट ने सही गिनती करने को कहा था
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने पिछले महीने सरकार से कोरोना से मौत के आंकड़ों की सही गिनती करने को कहा था. इसके लिए कमेटी भी बनाई गई थी, इसके बाद से आंकड़ों में बदलाव देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Death: जांच में बड़ा खुलासा, नीतीश सरकार ने छिपाया 4 हजार मौतों का आंकड़ा