पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के कोलेजियम ने जजों की नियुक्ति के लिए 20 नामों की सिफारिश (Recommendation) की है. चीफ जस्टिस संजय करोल, जस्टिस अश्विनी कुमार सिंह और जस्टिस विकास जैन की कोलेजियम (Collegium) ने जिन नामों की सिफारिश की है, उनमें वकील कोटे से आठ नाम और न्यायिक सेवा कोटे से बारह नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 8 महीनों में भी महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त नहीं कर सकी बिहार सरकार, भटक रहीं पीड़ित महिलाएं
पटना हाईकोर्ट ने वकील कोटे से जिन नामों की सिफारिश की है, उनमें आकाश दीप, साजिद सलीम खान, शिल्पा सिंह, सदानंद पासवान, सत्यवीर भारती, हरीश कुमार, अवधेश कुमार सिंह और राजेश कुमार शुक्ला के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में ऑक्सीजन घोटाला: कागजों पर दोगुनी सप्लाई, अस्पतालों को आधी !
वहीं न्यायिक सेवा के बारह नाम भेजे गए हैं. जिनमें आरा के जिला जज शैलेन्द्र सिंह, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार अरुण झा, गया के जिला जज जीतेन्द्र कुमार, बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी के डायरेक्टर आलोक पांडेय, भागलपुर के जिला जज शिव गोपाल मिश्र, सुपौल फैमिली कोर्ट के जज मदन कुमार कौशिक, पटना के जिला जज सुनील दत्त मिश्रा, वैशाली के जिला जज चन्द्र प्रकाश सिंह, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार (प्रशासन) चंद्रशेखर झा, नवादा के जिला जज राजेश नारायण पांडेय, भभुआ के जिला जज संपूर्णानंद तिवारी और मुजफ्फरपुर के जिला जज मनोज कुमार सिन्हा के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी, पैरोल पर अंडर ट्रायल कैदियों को छोड़ने का है आदेश
पटना हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 53 है, जबकि अभी चीफ जस्टिस समेत 19 जज ही कार्यरत हैं. इसमें जल्द कुछ जज सेवा निवृत होने वाले हैं. अभी पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत पदों के एक तिहाई जज ही कार्यरत हैं.