पटना: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल ने मंगलवार को कोर्ट रूम में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान बड़ी तादाद में वकीलों के उपस्थित होने को गंभीरता से लिया. उन्होंने कोरोना महामारी के मद्देनजर इतनी बड़ी संख्या में कोर्ट में वकीलों के आने पर नाराजगी व्यक्त की.
चीफ जस्टिस ने पुलिस बहाली से संबंधित मामले की सुनवाई रोक दी और वकीलों से कोर्ट रूम से बाहर चले जाने का अनुरोध किया. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोर्ट ने यह कदम उठाया.
पुलिस बहाली से संबंधित जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान करीब दो दर्जन वकील कोर्ट रूम में चले गए थे. भीड़ देख चीफ जस्टिस ने चिंतित स्वर में कहा कि कोरोना महामारी के समय में ऐसी स्थिति के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में पेंडिंग केस की भरमार, जजों की संख्या रह गई आधी