पटना : आर्थिक अपराध इकाई (economic offenses unit) को बड़ी सफलता मिली है. इसकी टीम ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से धोखाधड़ी (online fraud from flipkart)करने वाले अभियुक्त धीरज कुमार गुप्ता (पिता महावीर लाल गुप्ता) को गिरफ्तार किया है. ये पटना के गांधी मैदान स्थित ट्विन टावर फ्लैट नंबर 501 में रहता है. इसके पास से तीन नया आईफोन, एक डमी आईफोन, शाओमी का एक नया फोन, डमी आई फोन के छह डिब्बे, अपराधी का एक हॉनर का मोबाइल सेट जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें : - नालंदा में बैठ दिल्ली के लोगों से कर रहे थे ठगी, खाते के सहारे बदमाशों तक पहुंची क्राइम ब्रांच
फ्लिपकार्ट ने दर्ज कराई थी शिकायत : दरअसल आर्थिक अपराध इकाई को फ्लिपकार्ट के सिक्योरिटी मैनेजर रंजन कुमार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कोई व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से एप्पल आईफोन का ऑर्डर कर फ्लिपकार्ट से डिलीवरी के लिए भेजा गया ओरिजिनल एप्पल आईफोन रखकर उसके स्थान पर एप्पल का डमी आईफोन सेट रखकर आर्डर को रद्द कर देता था. इस तरह फ्लिपकार्ट के साथ धोखाधड़ी कर कंपनी आर्थिक क्षति पहुंचा रहा था. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मामले का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई की. जिसके तहत आर्थिक अपराध इकाई ने टीम गठित कर धीरज कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी की.
अलग-अलग नंबरों से करता था आई फोन का ऑर्डर :आर्थिक अपराध इकाई की छानबीन में यह तथ्य प्रकाश में आया कि धीरज कुमार गुप्ता अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फ्लिपकार्ट को आई फोन का ऑर्डर करता था और डिलीवरी के दिन डिलीवरी बॉय से फोन करने के बाद वह दूसरी जगह पर पहुंच कर डिलीवरी ले लेता था. डिलीवरी लेने के समय उसके पास से एक बैग होता था और वह काफी जल्दबाजी में होता था. डिलीवरी ब्वॉय से आईफोन लेने के बाद वह अपने बैग में रख लेता था. फ्लिपकार्ट का नियम है कि महंगे सामान की डिलीवरी लेने के वक्त डिलीवरी ब्वॉय को डिब्बा खोलकर सामान को दिखलाना होता था लेकिन जल्दीबाजी के कारण वह नहीं देखा करता था. बाद में ऑर्डर को कैंसिल कर फ्रॉड करता था.
ये भी पढ़ें :- ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं तो ऐसे करें शिकायत, मिलेगा समाधान और पैसा आएगा वापस!