पटना: राजधानी पटना से बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में राज्य सरकार की तरफ से बने कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा. साथ ही उन्होंने ईएसआईसी अस्पताल के मेडिकल अधिकारी और स्थानीय अधिकारियों के साथ सुविधाएं बढ़ाने को लेकर समीक्षा बैठक भी की.
ये भी पढ़ें : खगड़ियाः DM ने कंटेनमेंट जोन और कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
शुरू होगा 100 बेड का कोविड हेल्थ केयर सेंटर
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मरीजों के लिए इस अस्पताल में तत्काल सुविधा बढ़ाने और अन्य आवश्यक जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल से जिला टीम द्वारा 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर शुरू किया जाएगा. इसके अलावा 100 आइसोलेशन बेड की भी व्यवस्था की जाएगी. जिससे कि ऑक्सीजन एव अन्य सुविधाओं के कारण मरीजों और उनके परिजनों को कोई परेशानी न उठानी पड़े. इसके साथ ही आर्मी मेडिकल कोर टीम के साथ बैठक कर आर्मी मेडिकल कोर के डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से मरीजों का इलाज भी शुरू किया गया.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उठाए थे व्यवस्था पर सवाल
गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व ही जाप पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ईएसआईसी अस्पताल का दौरा किया था और सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को लेकर सरकार पर सवाल उठाया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल की जानकारी ली और अस्पताल पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.