ETV Bharat / state

पटना DM ने कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, जारी किया यह आंकड़ा - medical team for corona

डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सर्वेक्षण के तहत कुल 12 हजार 354 प्रवासी व्यक्तियों के घर का सर्वे किया गया. जिसमें 37 बीमार व्यक्ति, 7 हजार 7 सौ 39 वृद्ध, 19 सौ 57 गर्भवती महिला और 12 हजार 58 पांच साल से कम उम्र के बच्चें का सर्वेक्षण किया गया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:32 AM IST

पटना: डीएम कुमार रवि ने अपने कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए एक बैठक की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिलाभर में 44 कंटेनमेंट जोन हैं. पूर्व में 81 कंटनमेंट जोन था. 37 कंटेनमेंट जोन फिलहाल खत्म हो गया है.

कंटेनमेंट जोन में कुल 50 हजार 126 घरों का सर्वे किया गया. जिसमें 2 लाख 52 हजार 641 परिवरिक सदस्यों का सर्वेक्षण किया गया. इतने परिवारों में से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.

होम क्वॉरेंटाइन सर्वेक्षण सर्वे लिस्ट
डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सर्वेक्षण के तहत कुल 12 हजार 354 प्रवासी व्यक्तियों के घर का सर्वे किया गया. जिसमें 37 बीमार व्यक्ति, 7 हजार 7 सौ 39 वृद्ध, 19 सौ 57 गर्भवती महिला और 12 हजार 58 पांच साल से कम उम्र के बच्चें का सर्वेक्षण किया गया. डॉक्टरों, आशा, एएनएम लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.

8209 सैंपल में 434 व्यक्ति पॉजिटिव
सर्वेक्षण के दौरान 8209 सैंपल कलेक्ट किये गए. जिसमें से 434 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए थे. 102 व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. 434 व्यक्ति पॉजिटिव मामलों में 130 एक्टिव केस है, 301 डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन जगहों से पाए गए थे पॉजिटिव केस
पटना शहरी क्षेत्र में 186, बाढ़ में 44, नौबतपुर में 30, अथमलगोला में 27, पालीगंज में 23, धनरूआ में 15, मसौढ़ी में 12, फुलवारी शरीफ में 12, पंडारक में 11 अन्य प्रखंडों में 10 से कम मामले हैं. वहीं, घोसवरी और पुनपुन प्रखंड वर्तमान में ग्रीन जोन में है. इन प्रखंडों में अभी कोई एक्टीव केस नहीं है.

सब्जी मंडी से लेकर गली मोहल्लों तक की गई जांच
सर्वेक्षण के दौरान मेडिकल टीम ने राजधानी के कई सब्जी मंडियों में भी लोगों की जांच की. अंटाघाट सब्जी मंडी में 30 व्यक्ति जांच की गई. जिसमें सभी केस निगेटिव पाए गए. मुसल्लहपुर सब्जी मंडी में 30 व्यक्तियों की जांच की गई. यहां भी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. गुलजारबाग मंडी, सचिवालय सब्जी, मंडी आईजीआईएमएस, सब्जी मंडी खाजपुरा, कमला नेहरू स्लम एरिया, कौशल नगर स्लम एरिया आदि जगहों पर भी जांच अभियान चलाए गए थे.

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2 लाख 48 हजार से अधिक लोग 48,190 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई.

वहीं, बात अगर बिहार की करें तो प्रदेश में भी संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार तक बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या ने 8 हजार के आंकड़े को पार कर लिया था. इस वायरस के दंश से बिहार में अब तक 54 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

पटना: डीएम कुमार रवि ने अपने कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए एक बैठक की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिलाभर में 44 कंटेनमेंट जोन हैं. पूर्व में 81 कंटनमेंट जोन था. 37 कंटेनमेंट जोन फिलहाल खत्म हो गया है.

कंटेनमेंट जोन में कुल 50 हजार 126 घरों का सर्वे किया गया. जिसमें 2 लाख 52 हजार 641 परिवरिक सदस्यों का सर्वेक्षण किया गया. इतने परिवारों में से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.

होम क्वॉरेंटाइन सर्वेक्षण सर्वे लिस्ट
डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सर्वेक्षण के तहत कुल 12 हजार 354 प्रवासी व्यक्तियों के घर का सर्वे किया गया. जिसमें 37 बीमार व्यक्ति, 7 हजार 7 सौ 39 वृद्ध, 19 सौ 57 गर्भवती महिला और 12 हजार 58 पांच साल से कम उम्र के बच्चें का सर्वेक्षण किया गया. डॉक्टरों, आशा, एएनएम लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.

8209 सैंपल में 434 व्यक्ति पॉजिटिव
सर्वेक्षण के दौरान 8209 सैंपल कलेक्ट किये गए. जिसमें से 434 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए थे. 102 व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. 434 व्यक्ति पॉजिटिव मामलों में 130 एक्टिव केस है, 301 डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन जगहों से पाए गए थे पॉजिटिव केस
पटना शहरी क्षेत्र में 186, बाढ़ में 44, नौबतपुर में 30, अथमलगोला में 27, पालीगंज में 23, धनरूआ में 15, मसौढ़ी में 12, फुलवारी शरीफ में 12, पंडारक में 11 अन्य प्रखंडों में 10 से कम मामले हैं. वहीं, घोसवरी और पुनपुन प्रखंड वर्तमान में ग्रीन जोन में है. इन प्रखंडों में अभी कोई एक्टीव केस नहीं है.

सब्जी मंडी से लेकर गली मोहल्लों तक की गई जांच
सर्वेक्षण के दौरान मेडिकल टीम ने राजधानी के कई सब्जी मंडियों में भी लोगों की जांच की. अंटाघाट सब्जी मंडी में 30 व्यक्ति जांच की गई. जिसमें सभी केस निगेटिव पाए गए. मुसल्लहपुर सब्जी मंडी में 30 व्यक्तियों की जांच की गई. यहां भी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. गुलजारबाग मंडी, सचिवालय सब्जी, मंडी आईजीआईएमएस, सब्जी मंडी खाजपुरा, कमला नेहरू स्लम एरिया, कौशल नगर स्लम एरिया आदि जगहों पर भी जांच अभियान चलाए गए थे.

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2 लाख 48 हजार से अधिक लोग 48,190 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई.

वहीं, बात अगर बिहार की करें तो प्रदेश में भी संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार तक बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या ने 8 हजार के आंकड़े को पार कर लिया था. इस वायरस के दंश से बिहार में अब तक 54 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.