पटना: दो साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल मनेर दरगाह और खानकाह में उर्स मेले का आयोजन किया जाएगा. मेला आगामी 13 मार्च की शाम से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगा. इस तीन दिवसीय मेले में राज्य भर से हजारों की संख्या में लोग इबादत करने पहुंचेंगे. ऐसे में मेले की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन की टीम भी जुटी है. गुरुवार को मेले की तैयारियों का जायजा लेने पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (DM Dr Chandrashekhar Singh) और पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (SSP Manavjit Singh Dhillon) मनेर दरगाह के खानकाह पहुंचे. इस दौरान पटना डीएम और एसएसपी ने दरगाह पर चादरपोशी भी की.
यह भी पढ़ें: अररिया में SDO और SDPO ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, भूमि विवाद निपटारे को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
मेले को लेकर समीक्षा बैठक: इससे पहले खानकाह के गद्दीनशी सईद शाह तारीक इनायत फिरदोषी ने दोनों अधिकारियों का स्वागत किया. इसके बाद उर्स मेले को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक (Patna DM held meeting for upcoming Ursh Mela) की गई. साथ ही खानकाह एवं दरगाह का निरीक्षण भी किया. बैठक में तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान पटना जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. मेले की तैयारियां चल रही है. गौरतलब है कि कोरोना के शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है, जब इतने बड़े स्तर पर दरगाह में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
विधि व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू: मेले में इस बार हजारों लोग आएंगे. ऐसे में मेले के दौरान विधि व्यवस्था ना बिगड़े, इसको लेकर डीएम ने जरूरी निर्देश दिए है. मेला में बाहर से आने वाले लोगो को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है. खासतौर पर ट्रैफिक व्यवस्था, शौचालय, रहने के लिए उचित प्रबंध आदि तैयारियां चल रही है. बैठक में पटना एसएसपी, पटना ट्रैफिक एसपी, पटना पश्चिम एसपी के अलावा खानकाह के गद्दीनशी भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: मद्य निषेध को लेकर मधुबनी में कमिश्नर और आईजी की अध्यक्षता में बैठक, शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने का निर्देश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP