पटना: राजधानी पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को बीएस कॉलेज में निर्वाचन सारक्षता क्लब (ईएलसी) का उद्घाटन किया. डीएम ने अर्हता प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं से फोटो निर्वाचक सूची में अपना नाम शामिल कराने का आह्वान किया. छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकी समझाते हुए डीएम डा सिंह ने कहा कि लोकतंत्र सर्वाेत्तम शासन प्रणाली है.
"हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. हमारे महान संविधान निर्माताओं द्वारा संविधान में सार्वभौम वयस्क मताधिकार का जो प्रावधान किया गया है वह अतुलनीय एवं बहुमूल्य है. त्रुटिरहित मतदाता सूची पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी
मतदान करना आपकी जिम्मेदारीः जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सूची में नाम रहना निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी का प्रथम चरण है. यह आपकी जिम्मेदारी है. मतदाता सूची में नाम रहना, वोट देने की पहली शर्त के साथ एक अच्छे नागरिक होने का प्रमाण भी है. यह आपके अपने अधिकारों व कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक होने तथा एक सजग नागरिक होने का द्योतक भी है. यह निर्धारण करता है कि आपके ऊपर शासन कौन करेगा.
मतदाता सूची में खुद नाम जुड़वाएंः डीएम ने कहा कि आपको इसका अवसर प्रदान किया जा रहा है. आप सभी इसमें अवश्य भागीदारी करें. मतदाता सूची में खुद अपना नाम जुड़वाएं, साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें. हमलोग आपको इसके लिए सारी सुविधा प्रदान कर रहे है. डॉ सिंह ने कहा कि जिला में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए सवा लाख से अधिक फॉर्म-6 प्राप्त हुआ है.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रमः डीएम ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से वोटर हेल्पलाईन ऐप से आसानी से पंजीकरण करा सकते हैं. डीएम ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) के तहत नियमित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पूरे जिले में लगभग 65 कॉलेज को चिह्नित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. ईएलसी सभी महाविद्यालयों में गठित है.
कैम्पस एम्बेसडर नियुक्तः जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में कैम्पस एम्बेसडर की भी मुख्य भूमिका है. हर एक कॉलेज में इन्हें नियुक्त किया गया है. कैम्पस एम्बेसडर छात्र-छात्राओं तथा निर्वाचन तंत्र के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं. मतदाता पंजीकरण में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हैं. डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने में यह काफी सहायक साबित होता है.