ETV Bharat / state

पटना: DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण - पटना डीएम ने किया निरीक्षण

पटना जिलाधिकारी ने बुधवार को 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:51 PM IST

पटना: पटना जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 60 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें से 10 वैक्सीनेशन सेंटर मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर हैं. यह मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के कैंपस में बनाए गए हैं. बुधवार को पटना जिलाधिकारी ने इन वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया और लोगों से फीडबैक लिया.

वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे युवक और युवतियां
वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे युवक और युवतियां

इसे भी पढ़े:बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने पर दुविधा में सरकार, विपक्ष अनलॉक के पक्ष में नहीं

जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
पटना के बेली रोड स्थित पटना विमेंस कॉलेज में बने मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीनेशन कराने के बाद निकलते हुए अंकिता गौतम ने बताया कि जब से देश में 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ, तभी से उन्हें इसका इंतजार था और इसके लिए वह लगातार स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल को फॉलो कर रही थी. वहीं वैक्सीनेशन के बाद युवक कुशाग्र कश्यप ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद वह काफी खुश हैं, क्योंकि इसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था. उन्होंने कहा कि यहां व्यवस्था ज्यादा अच्छी नहीं है और बेहतर हो सकती थी. इसके साथ ही उन्होंने सेंटर पर मैनेजमेंट की कमी की बात कही.

वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी

500 से 1000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
पटना वीमेंस कॉलेज में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना में कुल 60 जगहों पर 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. जिसमें से शहरी क्षेत्र में 30 वैक्सीनेशन सेंटर हैं और इनमें से 10 वैक्सीनेशन सेंटर मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर है. उन्होंने कहा कि मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर स्कूल और कॉलेजों के कैंपस में बनाए गए हैं. जहां प्रतिदिन 500 से 1000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि वह वैक्सीनेशन सेंटरों का भ्रमण कर यह जानकारी जुटा रहे हैं कि क्या-क्या व्यवस्थाएं और बढ़ानी चाहिए. साथ ही लोगों को क्या दिक्कतें हो रही हैं.

इसे भी पढ़े:बक्सर में दर्जनों शव मिलने का मामला: संजय झा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को ट्वीट कर दिया ये जवाब

बढ़ाए जाएंगे वैक्सीनेशन स्पॉट
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी शुरू में 500 लोगों का ही अधिकतम वैक्सीनेशन हो रहा है और यह लक्ष्य 1000 तक हो, उसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की संख्या बढ़ाई जाएगी. सेंटर पर वैक्सीनेशन स्पॉट भी बढ़ाए जाएंगे. मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में अधिक लोग आएंगे तो उन्हें परेशानी ना हो और उन्हें ज्यादा इंतजार ना करना पड़े इसके लिए जो भी करना होगा वह करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी के समय इन वैक्सीनेशन सेंटर पर 6 वैक्सीनेशन स्पॉट हैं और आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाकर 10 की जाएगी.

देखे ये वीडियो

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यहां लोगों की शिकायत मिली कि रजिस्ट्रेशन काउंटर कम है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में ज्यादा समय लग रहा है. ऐसे में लोगों की शिकायत के बाद गुरुवार से रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या बढ़ाकर पांच कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी का वैक्सीनेशन होगा और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, थोड़ा धैर्य बनाकर रखें. वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है. प्रशासन भी लोगों का फीडबैक ले रही है और सुधार के लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है. ऐसे में लोग वैक्सीनेशन के लिए डेट बुक होने के बाद ही सेंटर पर पहुंचे.

पटना: पटना जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 60 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें से 10 वैक्सीनेशन सेंटर मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर हैं. यह मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के कैंपस में बनाए गए हैं. बुधवार को पटना जिलाधिकारी ने इन वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया और लोगों से फीडबैक लिया.

वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे युवक और युवतियां
वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे युवक और युवतियां

इसे भी पढ़े:बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने पर दुविधा में सरकार, विपक्ष अनलॉक के पक्ष में नहीं

जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
पटना के बेली रोड स्थित पटना विमेंस कॉलेज में बने मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीनेशन कराने के बाद निकलते हुए अंकिता गौतम ने बताया कि जब से देश में 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ, तभी से उन्हें इसका इंतजार था और इसके लिए वह लगातार स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल को फॉलो कर रही थी. वहीं वैक्सीनेशन के बाद युवक कुशाग्र कश्यप ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद वह काफी खुश हैं, क्योंकि इसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था. उन्होंने कहा कि यहां व्यवस्था ज्यादा अच्छी नहीं है और बेहतर हो सकती थी. इसके साथ ही उन्होंने सेंटर पर मैनेजमेंट की कमी की बात कही.

वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी

500 से 1000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
पटना वीमेंस कॉलेज में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना में कुल 60 जगहों पर 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. जिसमें से शहरी क्षेत्र में 30 वैक्सीनेशन सेंटर हैं और इनमें से 10 वैक्सीनेशन सेंटर मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर है. उन्होंने कहा कि मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर स्कूल और कॉलेजों के कैंपस में बनाए गए हैं. जहां प्रतिदिन 500 से 1000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि वह वैक्सीनेशन सेंटरों का भ्रमण कर यह जानकारी जुटा रहे हैं कि क्या-क्या व्यवस्थाएं और बढ़ानी चाहिए. साथ ही लोगों को क्या दिक्कतें हो रही हैं.

इसे भी पढ़े:बक्सर में दर्जनों शव मिलने का मामला: संजय झा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को ट्वीट कर दिया ये जवाब

बढ़ाए जाएंगे वैक्सीनेशन स्पॉट
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी शुरू में 500 लोगों का ही अधिकतम वैक्सीनेशन हो रहा है और यह लक्ष्य 1000 तक हो, उसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की संख्या बढ़ाई जाएगी. सेंटर पर वैक्सीनेशन स्पॉट भी बढ़ाए जाएंगे. मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में अधिक लोग आएंगे तो उन्हें परेशानी ना हो और उन्हें ज्यादा इंतजार ना करना पड़े इसके लिए जो भी करना होगा वह करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी के समय इन वैक्सीनेशन सेंटर पर 6 वैक्सीनेशन स्पॉट हैं और आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाकर 10 की जाएगी.

देखे ये वीडियो

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यहां लोगों की शिकायत मिली कि रजिस्ट्रेशन काउंटर कम है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में ज्यादा समय लग रहा है. ऐसे में लोगों की शिकायत के बाद गुरुवार से रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या बढ़ाकर पांच कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी का वैक्सीनेशन होगा और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, थोड़ा धैर्य बनाकर रखें. वैक्सीनेशन सेंटर पर बैठने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है. प्रशासन भी लोगों का फीडबैक ले रही है और सुधार के लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है. ऐसे में लोग वैक्सीनेशन के लिए डेट बुक होने के बाद ही सेंटर पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.