पटना: हाई कोर्ट के आदेश पर पटना के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. यह कार्रवाई 8 दिन से चल रही है. ऐसे में विकास भवन से लेकर पुनाइचाक तक जिला प्रशासन का हथौड़ा चला. अतिक्रमित की हुई जमीन को जिला प्रशासन मुक्त करा रहा है. ताकि सड़क को चौड़ा किया जा सके और लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके.
इको पार्क के पास की जाएगी पार्किंग
इको पार्क से सटे जमीन पर लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. जिला प्रशासन ने उन्हें ध्वस्त कर दिया है. जिला अधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इस जगह पर इको पार्क का समीकरण का काम चल रहा है. पार्क में आने वाले लोगों को गाड़ी खड़ी करने में काफी दिक्कतें होती है इसलिए इस जगह पर गाड़ी के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
विधानसभा सुरक्षा गेट किया गया ध्वस्त
वहीं, पुराने समय से विकास भवन के पास विधानसभा की सुरक्षा के लिए बने गेट को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि इस गेट को हटाने से यहां की सड़क चौड़ी होगी. लोगों को जो जाम की समस्या होती थी उससे उनको निजात मिलेगा.